Advertisement

Shakib Al Hasan: 'मानसिक रूप से परेशान हैं शाकिब अल हसन', इंटरनेशनल क्रिकेट से मांगा ब्रेक तो भड़के बोर्ड अध्यक्ष

बांग्लादेश के सीनियर खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक की मांग की है. लेकिन इस डिमांड पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने इसपर तीखी टिप्पणी की है.

शाकिब अल हसन (File) शाकिब अल हसन (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • शाकिब अल हसन को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट में विवाद
  • इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक चाहते हैं शाकिब

बांग्लादेश क्रिकेट इन दिनों विवादों से घिरा हुआ है. बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने हाल ही में कुछ दिनों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के ब्रेक की मांग की थी. जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नज़मुल हसन ने उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई है. शाकिब अल हसन ने हाल ही में कहा था कि वह मानसिक और शारीरिक रूप से काफी थक चुके हैं, ऐसे में वह साउथ अफ्रीका का दौरा नहीं कर पाएंगे.

Advertisement

इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष नज़मुल हसन ने इसपर टिप्पणी की थी. नज़मुल हसन का कहना था कि शाकिब अल हसन की इस बयान से वह हैरान हैं, क्योंकि उन्होंने पहले वादा किया था कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे. शाकिब अल हसन ने अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से नाम वापस लेने की बात कही थी, इस बीच वह आईपीएल का हिस्सा बनना चाहते थे. हालांकि, शाकिब वनडे सीरीज खेलने को तैयार थे.

हालांकि, IPL में शाकिब अल हसन को किसी ने नहीं खरीदा ऐसे में उन्होंने टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा लेने की बात कही थी. लेकिन अब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक की बात कह दी है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नज़मुल हसन का कहना है कि क्या शाकिब अल हसन तब भी ऐसा करते अगर उन्हें आईपीएल में खरीद लिया जाता. क्या वह तब भी कहते कि क्या वह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं. 

Advertisement

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नज़मुल हसन का कहना है कि शाकिब अल हसन मानसिक रूप से परेशान हैं, अगर वह नेशनल टीम में अपनी जगह को इन्जॉय नहीं कर पा रहे हैं. आपको बता दें कि शाकिब अल हसन की गिनती दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर में होती है, लेकिन दो करोड़ का बेस प्राइस होने के बाद भी वह आईपीएल ऑक्शन में अनसॉल्ड ही गए. 

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 59 टेस्ट में 4 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं, जबकि 218 वनडे में 6660 रन दर्ज किए हैं. शाकिब अल हसन के नाम टेस्ट और वनडे में 200-200 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं.


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement