Advertisement

शाकिब पर बैन से कमजोर हुई बांग्लादेश टीम, सामने भारत की मजबूत चुनौती

शाकिब-अल-हसन के बिना बांग्लादेशी टीम बहुत कमजोर हो चुकी है, जिसे अगले महीने मजबूत भारतीय चुनौती का सामना करना है.

India vs Bangladesh India vs Bangladesh
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

  • शाकिब-अल-हसन पर ICC ने दो साल का बैन लगा दिया
  • बांग्लादेश की बल्लेबाजी की रीढ़ भी थे शाकिब-अल-हसन

भारत दौरा शुरू होने से पहले ही बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दो साल का बैन लगा दिया है. शाकिब-अल-हसन के बिना बांग्लादेशी टीम बहुत कमजोर हो चुकी है, जिसे अगले महीने मजबूत भारतीय चुनौती का सामना करना है.

Advertisement

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 नवंबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. एक संदिग्ध सटोरिये द्वारा आईपीएल समेत तीन बार पेशकश किये जाने की जानकारी नहीं देने पर बांग्लादेश के कप्तान और स्टार हरफनमौला शाकिब पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है.

जानें, किस टीम ने खेले कितने डे-नाइट टेस्ट मैच, क्या भारत करेगा कमाल?

शाकिब न सिर्फ बांग्लादेश के कप्तान थे बल्कि उसकी बल्लेबाजी की रीढ़ भी थे. शाकिब के नहीं खेलने से टीम इंडिया के सामने बांग्लादेशी टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. शाकिब-अल-हसन की गैर मौजूदगी में टी-20 सीरीज के लिए महमूदुल्लाह रियाद को बांग्लादेशी टीम की कप्तानी सौंपी है, जबकि मोमिनुल हक को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. इससे पहले शाकिब बांग्लादेश के टेस्ट और टी-20 टीम के कप्तान थे.

Advertisement

भारत दौरे के लिए अब शाकिब की जगह तैजुल इस्लाम को टेस्ट और टी-20 टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा चोटिल मोहम्मद सैफुद्दीन की जगह अबु हैदर रॉनी और निजी कारणों से दौरे से अपना नाम वापस लेने वाले ओपनर तमीम इकबाल की जगह मोहम्मद मिथुन को टीम में शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है.

भारत दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम:

टी-20 टीम: सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, महमूदुल्लाह रियाद (कप्तान), आफिफ हुसैन, मोसाद्दिक हुसैन, अनिमुल इस्लाम, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, अराफात सनी, अल-अमीन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शैफुल इस्लाम, अबू हैदर रॉनी, तैजुल इस्लाम.

टेस्ट टीम: शादमान इस्लाम, इमरुल कायेस, सैफ हसन, मोमिनुल हक (कप्तान), लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मोहम्मद मिथुन, मोसाद्दिक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, अल अमीन हुसैन, इबादत हुसैन.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement