Advertisement

Shakib Al Hasan: बीच मैदान अंपायर पर चीख पड़े कप्तान शाकिब अल हसन, वाइड गेंद को लेकर बवाल, Video

बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन कई बार मैदान पर अपना आपा खो चुके हैं. अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मुकाबले के दौरान वाइड बॉल नहीं मिलने पर शाकिब हसन अंपायर से जा भिड़े. सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. शाकिब बांग्लादेश के लिए टी20 और टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करते हैं.

शाकिब अल हसन शाकिब अल हसन
aajtak.in
  • ढाका,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

बांग्लादेश के टी20 और टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन फिर सुर्खियों में हैं. अब शाकिब अल हसन बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के एक मुकाबले के दौरान वाइड बॉल नहीं मिलने पर गुस्से से लाल हो गए और अंपायर से जमकर बहस की. यह मुकाबला शाकिब की कप्तानी वाली फॉर्च्यून बारिशाल और खुलना टाइगर्स के दरम्यान शेर-ए बांग्ला स्टेडियम में खेला गया था.

फॉर्च्यून बरिशाल की पारी के 16वें ओवर में अंपायर ने रेजाउर रहमान राजा की गेंद को वाइड नहीं दिया. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने धीमी बाउंसर फेंकी और शाकिब को यकीन था कि गेंद उनके सिर के ऊपर से निकली है. हालांकि, अंपायर का ऐसा मानना नहीं था और इसे लीगल घोषित कर दिया. शाकिब अल हसन इस फैसले से हैरान रह गए.

Advertisement

शाकिब अल हसन पहले अंपायर पर चिल्लाए. फिर उन्होंने आक्रामक तरीके से अंपायर के पास जाकर अपना गुस्सा जाहिर किया. वो तो भला हो सिलहट टाइगर्स के कप्तान मुश्फिकुर रहीम का जिन्होंने पूरे मामले में हस्तक्षेप किया और चीजों को शांत करने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

शाकिब ने खेली 67 रनों की पारी

पूरे बवाल के बाद शाकिब ने बल्ले से अपना असली रूप दिखाया. शाकिब ने राजा की अगली गेंद को मिड-विकेट रीजन के ऊपर से छह रनों के लिए भेजा. अगले ओवर में शाकिब ने थिसारा परेरा की चार गेंदों पर 18 रन बनाकर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. शाकिब ने मैच में 32 गेंदों पर सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 67 रन बनाए.

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा ने पारी के 20वें ओवर की पहली गेंद पर शाकिब का विकेट लिया. शाकिब के इस अर्धशतकीय पारी की बदौलत बारिशाल टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 194 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही. हालांकि शाकिब अल हसन की यह पारी बेकार चली गई क्योंकि उनकी टीम को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

पहले भी विवादों में रह चुके शाकिब

यह पहली बार नहीं है जब शाकिब अल हसन का अंपायरों से विवाद हुआ हो. साल 2021 में ढाका प्रीमियर लीग (DPL) में एक मैच के दौरान इस अनुभवी खिलाड़ी ने अंपायर के फैसले पर असंतोष जताते हुए स्टंप्स पर लात मार दी थी. शाकिब अल हसन का शुमार दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर्स में होता है और उन्होंने पिछले साल दिसंबर में भारत के खिलाफ हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी बांग्लादेश की कप्तानी की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement