Advertisement

कोरोना से जंग: वर्ल्ड कप का बल्ला नीलाम करेगा बांग्लादेश का ये ऑलराउंडर

बांग्लादेश के स्टार हरफनमौला शाकिब अल हसन ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग के लिए पैसा जुटाने की कवायद में 2019 वनडे वर्ल्ड कप का अपना बल्ला नीलाम करने का फैसला किया है.

The 33-year-old all-rounder had a hugely successful World Cup in England last year (Getty) The 33-year-old all-rounder had a hugely successful World Cup in England last year (Getty)
aajtak.in
  • ढाका,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

बांग्लादेश के स्टार हरफनमौला शाकिब अल हसन ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग के लिए पैसा जुटाने की कवायद में 2019 वनडे वर्ल्ड कप का अपना बल्ला नीलाम करने का फैसला किया है. सटोरियों द्वारा संपर्क किए जाने की जानकारी नहीं देने के कारण दो साल का प्रतिबंध झेल रहे शाकिब से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने अपना निजी क्रिकेट सामान नीलाम किया था.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

33 साल के शाकिब ने फेसबुक पर लाइव सत्र में कहा ,‘मैंने पहले भी कहा था कि अपना बल्ला नीलाम करूंगा. मैंने 2019 विश्व कप का अपना बल्ला नीलाम करने का फैसला किया है. यह मेरा पसंदीदा बल्ला है.’

पिछले साल इंग्लैंड में हुए विश्व कप में आठ मैचों में 86.57 की औसत से 606 रन बना चुके शाकिब ने दो शतक और पांच अर्धशतक लगाए थे. उन्होंने 11 विकेट भी चटकाए थे और एक विश्व कप में 10 से अधिक विकेट लेने और 600 से अधिक रन बनाने वाले वह अकेले क्रिकेटर हैं.

ये भी पढ़ें- बटलर ने वर्ल्ड कप फाइनल की शर्ट से जुटाए इतने रुपये

उन्होंने कहा,‘बल्ले और गेंद दोनों से विश्व कप अच्छा रहा. मैंने पूरे टूर्नामेंट में एक ही बल्ले का इस्तेमाल किया. मैंने इस बल्ले से 1500 से अधिक रन बनाए हैं और विश्व कप से पहले तथा बाद में भी इससे खेला .’

Advertisement

इस नीलामी से मिलने वाली रकम शाकिब अल हसन फाउंडेशन को जाएगी. शाकिब ने कहा ,‘यह मेरे लिए बहुत खास बल्ला है लेकिन मेरे देशवासी इससे भी खास हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement