Advertisement

Shane Warne: शेन वॉर्न के वो आखिरी 20 मिनट, दोस्त करते रहे संघर्ष, अस्पताल पहुंच तोड़ दिया दम

थाईलैंड पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त दोस्तों ने करीब 20 मिनट तक शेन वॉर्न की जान बचाने की कोशिश की थी, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके...

Shane Warne with son Jackson (instagram) Shane Warne with son Jackson (instagram)
aajtak.in
  • बैंकॉक,
  • 05 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST
  • शेन वार्न का 52 साल की उम्र में निधन
  • थाईलैंड में संदिग्ध हार्ट अटैक से मृत्यु

ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड शेन वॉर्न का थाईलैंड में 52 साल की उम्र में संदिग्ध हार्ट अटैक से निधन हो गया है. इस खबर की पुष्टि उनके मैनेजमेंट ने की है. इसी मामले में यह भी जानकारी मिली है कि शेन वॉर्न के साथ थाईलैंड में कोह समुई के प्राइवेट विला में उनके तीन दोस्त भी थे. 

घटना के वक्त दोस्तों ने करीब 20 मिनट तक शेन वॉर्न की जान बचाने की कोशिश की थी, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके. यह जानकारी मामले की जांच कर रही थाईलैंड पुलिस ने दी है. हालांकि, पुलिस की ओर से कहा गया है कि अभी तक शेन वॉर्न के निधन में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है. 

Advertisement

दोस्तों-डॉक्टर्स ने जान बचाने की कोशिश की

पुलिस के मुताबिक, वॉर्न और तीन अन्य दोस्त प्राइवेट विला में रुके हुए थे. इसी दौरान रात को खाने के समय शेन वॉर्न जब नीचे नहीं आए, तो एक दोस्त उन्हें देखने के लिए गया था. इसी दौरान वॉर्न अचेत अवस्था में मिले. तभी दोस्तों ने उन्हें CPR के जरिए जान बचाने की कोशिश की. इसी दौरान एम्बुलेंस को भी फोन किया. 

वॉर्न को इमरजेंसी में थाई इंटरनेशनल हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां भी वॉर्न को करीब 5 मिनट तक CPR दी गई, लेकिन वॉर्न की जान नहीं बचा सके. वह मौत का कारण नहीं बता पा रहे थे, लेकिन इसे संदिग्ध भी नहीं मान रहे थे. 

क्लिक करें: IPL में पहली नीलामी शेन वॉर्न की लगी, पहला खिताब भी जीता, जानिए पहली टीम राजस्थान रॉयल्स ने क्या कहा 

Advertisement

वॉर्न की डेडबॉडी जल्द ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मारिस पायने ने वॉर्न के साथ मौजूद रहे दोस्तों से बात की. साथ ही वॉर्न की बॉडी को वतन लाने की कोशिश की जा रही है. विदेश मंत्री ने कहा कि हम थाई प्रशासन से बात कर रहे हैं. उनसे हर सम्भव जरूरी मदद करने की बात हुई है. जल्द ही वॉर्न की डेडबॉडी ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी.

क्या है CPR?

CPR यानी कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन (Cardiopulmonary resuscitation) एक तरह की मेडिकल थैरेपी है, जो मरीज की जान बचाने के लिए इमरजेंसी हालत में दी जाती है. यह थैरेपी कार्डियक अरेस्ट आने या फिर सांस लेने में दिक्कत होने की स्थिति में दी जाती है. इस थैरेपी से अब तक कई लोगों की जान बचाई गई है.

इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पूल की एक तस्वीर पोस्ट की थी

वॉर्न के मैनेजमेंट ने अपने जारी किए बयान में कहा, 'परिवार इस समय गोपनीयता का अनुरोध करता है और उचित समय में और विवरण प्रदान करेगा.' गुरुवार को ही शेन वॉर्न ने अपने थाईलैंड में स्थित विला की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने पूल की एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा था, 'समुजन विलास से आप सभी को शुभ रात्रि.' इस वक्त वह थाईलैंड में अपना समय बिता रहे थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement