Advertisement

Shane Warne State Funeral MCG: अलविदा शेन! ऑस्ट्रेलिया ने दिग्गज क्रिकेटर वॉर्न को दी अंतिम विदाई

सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक पूर्व लेग स्पिनर वॉर्न का इस महीने की शुरू में थाईलैंड के कोह समुई में छुट्टी मनाने के दौरान निधन हो गया था...

Shane Warne (Getty) Shane Warne (Getty)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • MCG में दी गई शेन वॉर्न को विदाई
  • 4 मार्च को हुआ था शेन वॉर्न का निधन
  • 52 साल की उम्र में हुआ निधन

ऑस्ट्रेलिया ने अपने दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न को गुरुवार को मेलबर्न में अंतिम विदाई दी, जिसके लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक उपस्थित थे.

सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक पूर्व लेग स्पिनर वॉर्न का इस महीने की शुरू में थाईलैंड के कोह समुई में छुट्टी मनाने के दौरान निधन हो गया था. माना जा रहा है कि इस 52 वर्षीय खिलाड़ी को दिल का दौरा पड़ा था.

Advertisement

वॉर्न का अंतिम संस्कार पहले ही किया जा चुका है, जिसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन सहित दर्जनों हस्तियां शामिल हुई थीं. बुधवार को राजकीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई.

लेग स्पिनर शेन वॉर्न का क्रिकेट करियर 15 साल लंबा रहा. उन्होंनें भारतीय टीम के खिलाफ साल 1992 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मुकाबले खेले और 708 विकेट झटके. 

वनडे क्रिकेट में उन्होंने साल 1993 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया जिसके बाद 194 वनडे मुकाबलों में उनके नाम 293 विकेट शामिल हैं. शेन वॉर्न के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 1001 विकेट हैं.

अपनी गेंदबाजी के अलावा क्रिकेट के दिग्गज मानते हैं कि शेन वॉर्न में कप्तानी को लेकर भी काफी प्रतिभा थी. कई लोग उन्हें एक बेहतर लीडर के रूप में पहचानते हैं. शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने साल 2008 में अपना IPL खिताब जीता था.

Advertisement

साथ ही वॉर्न ने 11 वनडे मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाली है, जिसमें से 10 में ऑस्ट्रेलिया को जीत और सिर्फ एक मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा. 

दिग्गज वॉर्न को दुनिया क्रिकेट के अलावा  उनके खुशमिजाज व्यक्तित्व और साथ में एक बेहतरीन क्रिकेट कमेंटेटर के तौर पर हमेशा याद रखेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement