Advertisement

Shane Warne Tribute in ENG vs NZ Test: लॉर्ड्स में शेन वॉर्न को ट्रिब्यूट, 23 ओवर के बाद 23 सेकंड के लिए रोका इंग्लैंड-न्यूजीलैंड टेस्ट

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड शेन वॉर्न का इसी साल 4 मार्च को थाईलैंड में निधन हुआ था. 52 साल के वॉर्न को दिल का दौरा पड़ा था. इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में वॉर्न को ट्रिब्यूट दिया गया...

Shane Warne Tribute in ENG vs NZ Test (Twitter) Shane Warne Tribute in ENG vs NZ Test (Twitter)
aajtak.in
  • लंदन,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST
  • इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में टेस्ट जारी
  • टेस्ट के बीच में दिवंगत शेन वॉर्न को ट्रिब्यूट दिया गया

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच दो जून से लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले दिन गुरुवार को बीच मैच में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड दिवंगत शेन वॉर्न को याद किया गया. न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 23 ओवर के बाद मैच को 23 सेकंड के लिए रोका गया और शेन वॉर्न को ट्रिब्यूट दिया गया.

Advertisement

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. वीडियो में देख सकते हैं कि 23वां ओवर खत्म होने के बाद मैदान पर लगी स्क्रीन पर शेन वॉर्न को दिखाया जाता है. इसी दौरान फैन्स, खिलाड़ी (मैदान के अंदर-बाहर) और अंपायर समेत बाकी सभी ने खड़े होकर वॉर्न के सम्मान में तालियां बजाईं.

इसी साल मार्च में हुआ था निधन

बता दें कि शेन वॉर्न का इसी साल 4 मार्च को थाईलैंड में निधन हुआ था. 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले वॉर्न को होटल के रूम में ही दिल का दौरा पड़ा था. शेन वॉर्न थाईलैंड में छुट्टियां मनाने के लिए गए थे. वॉर्न ने कलाई की जादूगरी से अपने समय के लगभग सभी दिग्गजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया. वॉर्न ने अपने 145 मैचों के टेस्ट करियर में 708 विकेट चटकाए, जो मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक है.

Advertisement

इंग्लैंड टीम ने कसा न्यूजीलैंड पर शिकंजा

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में दो जून से टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. कीवी टीम ने लंच तक 39 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए. इसके बाद टीम के 102 रन पर 9 खिलाड़ी आउट हुए.

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस टेस्ट से डेब्यू करने वाले मैटी पॉट्स और अनुभवी पेसर जेम्स एंडरसन ने 4-4 विकेट झटके. एक सफलता स्टुअर्ट ब्रॉड को मिली.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement