Advertisement

दिग्गज लेग स्पिनर ने जताई भारतीय टीम का कोच बनने की इच्छा

वॉर्न ने कहा, 'मैं भारतीय टीम के साथ काम करना पसंद करूंगा. वह काफी शानदार और प्रतिभाशाली टीम है. टीम पर काफी दबाव रहता है. करोड़ों लोग भारतीय टीम का समर्थन करते हैं, अगर आप गलती करेंगे तो मुसिबत में पड़ जाएंगे. अगर मुझे मौका मिलेगा तो मैं इसके बारे में सोचूंगा.'

शेन वॉर्न बनना चाहते हैं टीम इंडिया का कोच शेन वॉर्न बनना चाहते हैं टीम इंडिया का कोच
सूरज पांडेय
  • मुंबई,
  • 02 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न का कहना है कि अगर निकट भविष्य में उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने का प्रस्ताव मिलता है तो वह उसे नकारेंगे नहीं. गौरतलब है कि टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री के वर्ल्ड टी20 के बाद इस्तीफा देने की खबरें हैं.

जल्द ही हो सकती है नए कोच की नियुक्ति
शास्त्री के पद छोड़ने के बाद बीसीसीआई टीम के लिए पूर्णकालिक कोच की नियुक्ति कर सकती है. वॉर्न ने कहा कि उन्होंने क्रिकेट से सबंधित किसी भी चीज के लिए कभी भी ना नहीं कहा है और अगर भारतीय टीम का कोच बनने का मौका उन्हें मिलता है तो वह इसको ठुकराएंगे नहीं.

Advertisement

वॉर्न करना चाहेंगे टीम के साथ काम
वॉर्न ने कहा, 'मैं भारतीय टीम के साथ काम करना पसंद करूंगा. वह काफी शानदार और प्रतिभाशाली टीम है. टीम पर काफी दबाव रहता है. करोड़ों लोग भारतीय टीम का समर्थन करते हैं, अगर आप गलती करेंगे तो मुसिबत में पड़ जाएंगे. अगर मुझे मौका मिलेगा तो मैं इसके बारे में सोचूंगा.'

कभी किसी मौके को ना नहीं कहा
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने कभी भी अपनी जिंदगी में ना नहीं कहा है. मैं हमेशा हर चीज के लिए तैयार रहा हूं चाहे वह भारतीय टीम का कोच बनने की बात हो, आईपीएल की किसी टीम का कोच या इंग्लैंड का कोच बनने की बात हो. मैं हमेशा क्रिकेट से जुड़े रहना चाहता हूं. मैं कॉमेंट्री करना पसंद करता हूं और मुझे उम्मीद है कि लोगों को मुझे सुनना अच्छा लगता होगा. मैं नहीं जानता कि मैं अभी कोच बनने के लिए तैयार हूं या नहीं. हो सकता है कुछ दिनों बाद में इसके लिए तैयार हो जाऊं लेकिन मैंने कभी मौके को ना नहीं कहा.'

Advertisement

कोहली टी20 के बेस्ट प्लेयर
वॉर्न ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की भी तारीफ की है. उन्होंने कहा, 'जब आपके पास कोहली जैसा बल्लेबाज होता है तो इसका मतलब आपके पास कोरा कागज है और आपको टी-20 के लिए खिलाड़ी चुनना है, मेरे लिए वह कोहली होंगे. मैं उन्हें नंबर तीन के लिए टीम में शामिल करूंगा. उनके बाद मैं क्रिस गेल को अपनी टीम में शामिल करूंगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement