
India vs South Africa Match: टीम इंडिया के फास्ट बॉलर शार्दुल ठाकुर ने एक बार अपना करिश्माई गेंदबाजी का जलवा दिखाया है. 'लॉर्ड शार्दुल' के नाम से मशहूर इस गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को अपने जाल में ऐसा फंसाया कि बल्लेबाज के होश और स्टम्प दोनों ही उड़ गए.
दरअसल, भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी.
शुरुआती दोनों विकेट शार्दुल ने ही झटके
यहां से अफ्रीकी टीम ने संभलकर खेलना शुरू किया, लेकिन शार्दुल ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को हैरान-परेशान करते हुए चारों खाने चित कर दिया. शार्दुल ने अपना पहला शिकार जानेमन मलान को बनाया. मलान 22 रन बनाकर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट हो गए. यहां से अफ्रीकी टीम संभलने की कोशिश कर रही थी, लेकिन शार्दुल ने दूसरा झटका दिया.
इस बार शार्दुल ने अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा को अपना शिकार बनाया. शार्दुल ने पारी के 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर बावुमा को क्लीन बोल्ड किया. लॉर्ड शार्दुल ने ऑफ स्टम्प के थोड़ी बाहर की तरफ लेंथ बॉल डाली थी, जो घूमती हुई अंदर की ओर आई. बावुमा ने इसे अपने दूर से खेलना चाहा. इस दौरान अफ्रीकी प्लेयर के बैट और पैड के बीच काफी गैप हो गया था.
अफ्रीकी कप्तान को किया क्लीन बोल्ड
इसी गैप को चीरते हुए बॉल अंदर की ओर आई और ऑफ स्टम्प बिखेर दिया. शार्दुल की इस लेंथ बॉल का बावुमा के पास कोई जवाब ही नहीं था. वह क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन की ओर लौट गए. बावुमा 12 बॉल पर सिर्फ 8 रन बना सके. शार्दुल का मैच में यह दूसरा शिकार रहा.
शार्दुल की बॉल पर बावुमा का क्लीन बोल्ड होने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैन्स इस वीडियो को शेयर कर रहे और कैप्शन में लॉर्ड शार्दुल लिख रहे हैं. फैन्स से लेकर क्रिकेट जगत के दिग्गज भी इस विकेट को देखकर शार्दुल की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
पहले वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, संजू सैमसन, श्रेयस अयय्र, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान और मोहम्मद सिराज.
साउथ अफ्रीका टीम- जानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी.