Advertisement

Shardul Thakur: जिस रणजी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल... वहां 'लॉर्ड' शार्दुल ने लूटी महफिल, जड़ा तूफानी शतक

शार्दुल ठाकुर काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. शार्दुल ने अब रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया है.

Shadrul Thakur Shadrul Thakur
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच भी मुकाबला खेला जा रहा है. मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर फैन्स की निगाहें थीं, लेकिन उन्होंने निराश किया. रोहित पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 28 रन बना सके. ओपनर यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे और श्रेयस अय्यर भी मुंबई की ओर से इस मैच कुछ खास नहीं कर सके. 

Advertisement

मुंबई को इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने संकट से उबारा है. शार्दुल ने मुंबई की पहली पारी में 57 गेंदों पर 51 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो सिक्स शामिल रहे. फिर शार्दुल ने गेंद से भी कहर बरपाया और जम्मू-कश्मीर की पहली पारी में दो विकेट चटकाए. इसके बाद शार्दुल ने मुंबई की दूसरी पारी में कमाल की पारी खेली है. शार्दुल दूसरी पारी में 113 रन बनाकर नाबाद हैं. इस दौरान उन्होंने अब तक 119 गेंदों का सामना किया है और 18 चौके लगाए हैं.

शार्दुल ठाकुर के फर्स्ट क्लास करियर का यह दूसरा शतक रहा. इससे पहले उन्होंने पिछले सीजन तमिलनाडु के खिलाफ सेमीफाइनल में 109 रनों की पारी खेली थी. जम्मू-कश्मीर के खिलाफ शतक जमाने के बाद शार्दुल ने धांसू जश्न मनाया. शार्दुल के जश्न का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

शार्दुल ठाकुर जब बैटिंग करने आए तो उस समय मुंबई की टीम का स्कोर दूसरी पारी में सात विकेट पर 101 रन था और वह संकट में दिख रही थी. ऐसे में शार्दुल ने शानदार बैटिंग करके अपनी टीम को संकट से उबारा. शार्दुल ने तनुष कोटियन के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए अब तक 173 रनों की पार्टनरशिप की है.

ये भी पढ़ें- शार्दुल ठाकुर को क्यों कहते हैं 'Lord Shardul'? ये है वजह

बता दें कि इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में 120 रन बनाए थे. जवाब में जम्मू-कश्मीर ने 206 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 86 रनों की लीड ली. इसके बाद मुंबई ने दूसरे दिन (24 जनवरी) स्टम्प के समय तक अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 274 रन बना लिए. शार्दुल ठाकुर 119 और तनुष कोटियन 58 रन पर खेल रहे हैं. मुंबई की लीड 188 रनों की है.

ऐसा है शार्दुल का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. 'लॉर्ड' शार्दुल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल  मुकाबला दिसंबर 2023 में खेला था. तब शार्दुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में उतरे थे. शार्दुल ने भारत के लिए 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 129 विकेट चटकाने के अलावा 729 रन बनाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement