Advertisement

IND vs ENG: भारतीय वनडे टीम में बुमराह की जगह शार्दुल ठाकुर

बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ डब्लिन में पहले टी-20 मैच के दौरान बाएं अंगूठे में चोट लगी थी. वह इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज से भी बाहर हैं.

शार्दुल ठाकुर (दाएं से दूसरे) शार्दुल ठाकुर (दाएं से दूसरे)
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर 12 जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम में चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे.

बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ डब्लिन में पहले टी-20 मैच के दौरान बाएं अंगूठे में चोट लगी थी. वह इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज से भी बाहर हैं.

भारत लौटने से पहले उनका लीड्स में ऑपरेशन कराया गया, जो कामयाब रहा. अब वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे.

Advertisement

बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘ सीनियर चयन समिति ने जसप्रीत बुमराह की जगह शार्दुल ठाकुर को वनडे टीम में शामिल किया है.’

पहला मैच 12 जुलाई को नॉटिंघम में, दूसरा 14 जुलाई को लंदन में और तीसरा 17 जुलाई को लीड्स में खेला जाएगा.

बुमराह का टेस्ट सीरीज में खेलना भी संदिग्ध है, पहला टेस्ट एक अगस्त से बर्मिंघम में खेला जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement