Advertisement

Shikhar Dhawan and Rohit Sharma: शिखर धवन खेलेंगे 150वां वनडे, रोहित शर्मा के साथ मिलकर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के क्लब में होंगे शामिल

टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन पांच महीने बाद टीम इंडिया में वापसी करेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ यह मैच उनके करियर का 150वां वनडे मुकाबला होगा...

Shikhar dhawan (Twitter) Shikhar dhawan (Twitter)
aajtak.in
  • लदंन,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • बतौर ओपनर सचिन-सौरव के सबसे ज्यादा रन
  • इंडिया-इंग्लैंड के बीच ओवल में होगा वनडे मैच

Shikhar Dhawan and Rohit Sharma: टीम इंडिया की मौजूदा समय में बेस्ट ओपनिंग जोड़ी आज फिर मैदान में उतरेगी. यह शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी है. धवन पिछले पांच महीने बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. आज धवन इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में उतरेंगे.

यह धवन के लिए खास मैच होने वाला है, क्योंकि यह उनके करियर का 150वां वनडे होगा. इसके साथ ही धवन के पास इस मैच को और भी खास बनाने का मौका है. दरअसल, धवन के पास रोहित शर्मा के साथ मिलकर लीजेंड सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के क्लब में शामिल होने का मौका है.

Advertisement

रिकॉर्ड के लिए धवन-रोहित की जोड़ी को 6 रन चाहिए

दरअसल, अब तक के वनडे करियर में रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने 111 मैचों में कुल 4994 रन बनाए हैं. यदि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में यह जोड़ी 6 रन और बनाती है, तो कुल 5  हजार रन होंगे. ऐसे में धवन-रोहित बतौर ओपनिंग पांच हजार रन बनाने वाली दूसरी भारतीय जोड़ी बन जाएगी.

इस मामले में ओवरऑल सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की ओपनिंग जोड़ी टॉप पर काबिज है. इन दोनों ने मिलकर 136 वनडे मुकाबलों में कुल 6609 रन बनाए हैं. ओवरऑल लिस्ट में रोहित-धवन की जोड़ी चौथे नंबर पर काबिज है.

पांच महीने बाद टीम में वापसी कर रहे धवन

बता दें कि टीम इंडिया को इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर भी जाना है. वहां वनडे सीरीज में धवन को ही टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. धवन टीम इंडिया में पांच महीने बाद वापसी कर रहे हैं. ऐसे में उनके लिए इंग्लैंड सीरीज काफी अहम होने वाली है, क्योंकि उन्होंने अपना पिछला वनडे वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में 11 फरवरी को खेला था.

Advertisement

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली/ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल/रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल.

इंग्लिश टीम: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, रीस टॉपले और मैट पार्किंसन.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement