Advertisement

IND vs WI, ODI Series: शिखर धवन-श्रेयस अय्यर ने दी कोरोना को मात, प्रैक्टिस के लिए फिट, कब खेल पाएंगे मैच?

रोहित की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में विंडीज को छह विकेट से हरा दिया था. अब भारत दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा.

Dhawan (getty) Dhawan (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST
  • धवन और श्रेयस कोरोना से जंग जीतकर लौटे
  • ओपनर ऋतुराज अब भी आइसोलेशन में

IND vs WI, ODI Series: भारत के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कोविड -19 के लिए नकारात्मक परीक्षण के बाद प्रशिक्षण करने के लिए मंजूरी दे दी गई है. लेकिन, वे दोनों बुधवार को अहमदाबाद में होने वाले दूसरे वनडे से बाहर हो गए हैं.

अय्यर और धवन ने बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हल्का प्रशिक्षण किया. उधर, युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ अभी भी आइसोलेशन में हैं. गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे से कुछ दिन पहले श्रेयस अय्यर, धवन, ऋतुराज और नवदीप सैनी ने कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था.

Advertisement

नतीजतन ये सभी खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे से चूक गए. रोहित की अगुवाई वाली टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में विंडीज को छह विकेट से हरा दिया था. अब भारत बुधवार को तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा.

पहले वनडे में ऐसा था टीम का प्रदर्शन

पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाजों खासकर स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया था. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चार और वॉशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट चटकाए थे. जिसका नतीजा ये हुआ था कि वेस्टइंडीज की टीम महज 176 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के 60 रनों की बदौलत 28 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था.

Advertisement

मयंक-राहुल भी टीम से जुड़े

उधर, मयंक अग्रवाल और केएल राहुल भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा के साथ दूसरे वनडे में ओपनिंग के लिए कौन सा खिलाड़ी उतरता है. पहले वनडे में ईशान किशन ने रोहित के साथ ओपनिंग की थी. ईशान हालांकि कोई बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए थे, लेकिन उन्होंने कप्तान के साथ पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई थी.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement