
Shikhar Dhawan and Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन इंस्टाग्राम पर रील बनाने से कभी नहीं कतराते. उन्हें इस मनोरंजक स्किल को प्रदर्शित करने के लिए युजवेंद्र चहल के रूप में सही साथी भी मिल चुका है. धवन और युजवेंद्र चहल इस समय बेंगलुरु में एनसीए शिविर में मौजूद हैं. इस दौरान दोनों ने एक मजेदार वीडियो रील बनाया, जिसने फैंस का बहुत ध्यान खींचा.
इस इंस्टाग्राम रील में दोनों सीढ़ी पर 'बाबू जी जरा धीरे चलो...' गाने पर डांस कर रहे हैं. धवन ने कैप्शन में लिखा, 'हमारे आस-पास हमारी सेवा करने वाले लोगों को अपनी लाइफ का पार्ट बनाकर, उन्हें खुशी देकर जो आनंद मिलता है उसका मजा अलग है. और पीछे से भुवी भी एन्जॉय कर रहा है.'
बेंगलुरु के इस कैंप में चुनिंदा व्हाइट-बॉल विशेषज्ञ खिलाड़ी शामिल हैं, जो अपनी फिटनेस पर काम करेंगे और 15 मार्च को अपनी-अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे. शिविर का आयोजन बीसीसीआई और चयन समिति द्वारा किया गया है, जबकि खिलाड़ियों के मार्गदर्शन के लिए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ मौजूद होंगे.
इस साल अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए खिलाड़ियों के फिटनेस मूल्यांकन टेस्ट के लिए जाने की संभावना है. धवन और चहल दोनों ने अपने मनोरंजक स्किल्स के अलावा भारत के सीमित ओवरों के सेटअप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
धवन आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया एकदिवसीय सीरीज में खेलते दिखाई दिए थे. वह अब भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि उनके पास T20 विश्व कप 2022 में जगह बनाने का एक आउटसाइड चांस है. धवन पिछले कुछ वर्षों से आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को हाल ही में बीसीसीआई के वार्षिक अनुबंधों में डिमोशन का सामना करना पड़ा क्योंकि वह सिर्फ एक प्रारूप का हिस्सा रहे हैं. धवन अब ग्रेड-सी श्रेणी खिसक गए हैं.
दूसरी ओर, चहल गेंद के साथ अपना पुराना फॉर्म वापस पा रहे हैं. हाल ही में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी. चहल राजस्थान रॉयल्स के लिए आगामी आईपीएल 2022 सीजन में अपने फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे.