Advertisement

Shikhar Dhawan IND vs SL Series: शिखर धवन का करियर खत्म? वनडे टीम से पत्ता कटा, बांग्लादेश सीरीज पड़ गई भारी

भारतीय टीम को अपने ही घर में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलना है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. वनडे वर्ल्ड कप में जगह बनाने की उम्मीद लिए बैठे स्टार ओपनर शिखर धवन को टीम से बाहर कर दिया है...

भारतीय टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन. (@BCCI) भारतीय टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन. (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

Shikhar Dhawan IND vs SL Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. यह घरेलू सीरीज 3 जनवरी से शुरू होगी, जिसका पहला टी20 मैच मुंबई में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने इस बार कई कड़े फैसले लेते हुए कुछ स्टार प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखाया है.

Advertisement

टी20 सीरीज से सीनियर्स को आराम मिला है, जबकि वनडे सीरीज से शिखर धवन और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया है. इनमें खासकर धवन का बाहर होना सभी को चौंकाता है, क्योंकि वह पिछली कुछ सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी भी करते नजर आए थे.

वापसी नहीं कर पाए, तो समझो करियर खत्म

दूसरी बात यह भी है कि धवन को इस समय टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में नहीं चुना जा रहा है. उनके लिए यह क्लियर संकेत दिख रहे थे कि वह यदि अच्छा खेलते हैं, तो सिर्फ वनडे में ही बने रहेंगे और अगले साल (2023) में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में जगह बना सकेंगे. मगर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से धवन का बाहर होना कहीं ना कहीं उनके करियर पर फुल स्टॉप लगने जैसा है.

Advertisement

यदि यहां से धवन वापसी नहीं कर पाते हैं, तो यह उनके लिए करियर खत्म होने जैसा ही होगा. बता दें कि शिखर धवन को उनके खराब प्रदर्शन के कारण ही वनडे सीरीज से बाहर किया गया है. पिछला बांग्लादेश दौरा धवन के लिए ठीक नहीं रहा था. ऐसे में उन पर बड़ा एक्शन लिया गया.

पिछले पांच मैचों में भी कुल 50 रन नहीं बना सके

धवन ने पिछले 5 वनडे मुकाबलों में एक भी फिफ्टी नहीं लगाई है. इन सभी मैचों में उन्होंने कुल 49 रन बनाए. यानी पांचों मैचों के स्कोर को भी देखा जाए, तब भी फिफ्टी नहीं हो पा रही है. बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के खिलाफ तीन वनडे मैचों में भी धवन एक भी बार दहाई का आंकड़ा (3, 8, 7) नहीं छू सके थे.

37 साल के धवन को बाहर करने का एक दूसरा कारण उनकी बढ़ती उम्र भी हो सकती है. हो सकता है कि बीसीसीआई अपने प्लान में सिर्फ युवा खिलाड़ियों को ही सोच रहा हो. मगर जो भी कारण हो, लेकिन इतना साफ दिख रहा है कि यदि धवन परफॉर्मे नहीं करेंगे, तो उनका वनडे वर्ल्ड कप से भी बाहर होना तय माना जा सकता है.

टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: 

Advertisement

हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.

श्रीलंका का भारत दौरा- 

•    पहला टी-20: 3 जनवरी, मुंबई
•    दूसरा टी-20: 5 जनवरी, पुणे
•    तीसरा टी-20: 7 जनवरी, राजकोट

•    पहला वनडे: 10 जनवरी, गुवाहाटी
•    दूसरा वनडे: 12 जनवरी, कोलकाता
•    तीसरा वनडे: 15 जनवरी, तिरुवनन्तपुरम

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement