Advertisement

Ind Vs Sa T20 Series: शिखर धवन ड्रॉप-संजू को भी मौका नहीं, टीम चयन के इन फैसलों ने किया हैरान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान हो गया है. इस सीरीज़ में कई खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है, इन फैसलों से काफी हैरानी हुई है.

Shikhar Dhawan Shikhar Dhawan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST
  • भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान
  • शिखर धवन, राहुल त्रिपाठी को नहीं मिला है मौका

इंडियन प्रीमियर लीग-2022 (IPL 2022) के ठीक बाद भारत को साउथ अफ्रीका (Ind Vs Sa) के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलनी है. 9 जून से शुरू होने वाली इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. कई युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज़ में मौका मिला है, लेकिन कुछ ऐसे फैसले भी हुए हैं जिन्होंने लोगों को हैरान किया.

शिखर धवन को नहीं मिला मौका

सबसे बड़ी हैरानी की बात ये है कि टी-20 सीरीज़ के लिए टीम में शिखर धवन को शामिल नहीं किया गया है. आईपीएल 2022 में शिखर धवन ने बेहतर प्रदर्शन किया है, उससे पहले जब टीम इंडिया में उन्होंने वापसी की थी तब भी वह बेहतर टच में दिखे थे. पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए शिखर धवन ने 13 मैच में 421 रन बनाए, वह आईपीएल में लगातार बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं. 

हैरानी इसलिए भी हो रही है कि शिखर धवन को इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाने की बात चल रही थी, लेकिन वह टीम में ही जगह नहीं बना पाए हैं. लेकिन इसका क्या कारण है अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं है.  

राहुल त्रिपाठी-संजू सैमसन के नाम होने से हैरानी

शिखर धवन के अलावा कुछ ऐसे नाम भी हैं जिनको नज़रअंदाज़ किया गया है. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे संजू सैमसन को फिर टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. संजू ने अपनी लीडरशिप से हर किसी को प्रभावित किया है, साथ ही उन्होंने अभी तक 374 रन भी बनाए हैं. ऐसे में बल्ले से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन की टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद थी. 

Advertisement

आईपीएल 2022 में जिस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया, उनमें राहुल त्रिपाठी का भी नाम है. सीजन दर सीजन राहुल त्रिपाठी अक्सर आईपीएल में बेहतर परफॉर्म करते रहे हैं, लेकिन इसका ईनाम उन्हें नहीं मिला है. माना जा रहा था कि राहुल त्रिपाठी को टी-20 सीरीज़ के लिए मौका मिलेगा, वो भी तब जब सीनियर प्लेयर्स नहीं हैं. राहुल त्रिपाठी ने इस सीजन में अभी तक 393 रन बनाए हैं, इसमें 3 फिफ्टी भी शामिल हैं. 

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement