
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खेला गया दूसरा वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. टीम इंडिया ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 12.5 ओवर में एक विकेट खोकर 89 रन बना लिए थे, लेकिन इस दौरान बारिश आई और मैच को रद्द ही करना पड़ा. हालांकि, इस मैच में प्लेइंग-11 को लेकर विवाद हुआ क्योंकि एक बार फिर संजू सैमसन को ड्रॉप किया गया था.
कप्तान शिखर धवन ने संजू सैमसन को ड्रॉप करने की वजह मैच के बाद बताई. शिखर धवन ने कहा कि हम लोग छठे बॉलिंग ऑप्शन को ट्राई करना चाहते थे, यही कारण रहा कि दीपक हुड्डा को प्लेइंग-11 में लाया गया और संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ा. साथ ही दीपक चाहर की वापसी हुई क्योंकि वह स्विंग करवा सकते हैं, साथ ही बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.
क्लिक करें: 'BCCI क्या कर रहा है...', संजू सैमसन को प्लेइंग-11 से बाहर करने पर भड़के फैन्स
बता दें कि संजू सैमसन को पहले वनडे में खिलाया गया था, जहां उन्होंने 36 रनों की पारी खेली थी. लेकिन दूसरे मैच में उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था, प्लेइंग-11 सामने आने के बाद सोशल मीडिया फैन्स काफी खफा हुए थे और संजू सैमसन के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर बीसीसीआई को निशाने पर लिया था.
मैच को लेकर कप्तान शिखर धवन ने कहा कि मौसम हमारे हाथ में नहीं हैं, हम सिर्फ बारिश रुकने का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन अंत में चीज़ें सही नहीं हुईं. पिच को देखकर हम हैरान थे, क्योंकि शुरुआत में लग रहा था कि यहां पर सीम होगी लेकिन बल्लेबाजी के लिए यह अच्छी पिच निकली. शिखर बोले कि भले ही कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, लेकिन फिर भी टीम काफी मजबूत है और हमारे पास कई ऑप्शन हैं.
अगर दूसरे वनडे की बात करें तो हैमिल्टन में हुए इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता था और पहले बॉलिंग का फैसला लिया था. टीम इंडिया ने 1 विकेट खोकर 89 रन बनाए, शुभमन गिल ने 45 और सूर्यकुमार यादव ने 35 रनों की पारी खेली जबकि शिखर धवन तीन ही रन बना पाए. मैच को पहले 50 ओवर से घटाकर 29 ओवर का किया गया, फिर 29 से घटाकर 20 ओवर का किया गया और अंत में मैच रद्द ही कर दिया गया.