Advertisement

तीन दिन बाद धवन ने खोला राज, नागपुर टेस्ट से क्यों ली छुट्टी

फैंस नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने नागपुर टेस्ट से छुट्टी क्यों ले ली..?

शिखर धवन शिखर धवन
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

कोलकाता टेस्ट के हीरो भुवनेश्वर कुमार को उनकी शादी की वजह से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम से रिलीज किया गया. लेकिन फैंस ये नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने नागपुर टेस्ट से क्यों छुट्टी ले ली..? अब तीन दिन बाद धवन ने यह राज खोला है.

शिखर धवन ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए अपने प्रशंसकों को बताया है कि मेरी प्यारी बहन की शादी होने वाली है.#BSwedding. इस संदेश के बाद ही धवन के फैंस को समझ में आया कि उन्होंने टीम इंडिया से छुट्टी क्यों ली.

Advertisement

दरअसल, सोमवार रात बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि भुवनेश्वर और धवन ने चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन से छुट्टी का अनुरोध किया था. बीसीसीआई ने यह भी बताया कि धवन मौजूदा सीरीज के तीसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

शिखर धवन ने सितंबर में अपनी बीमार पत्नी के चलते ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले 3 वनडे से छुट्टी ले ली थी. इससे पहले धवन अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए श्रीलंका दौरा खत्म होने से पहले ही भारत लौट आए थे. धवन ने श्रीलंका दौरे के एकमात्र टी-20 मैच में हिस्सा नहीं लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement