Advertisement

शिखर धवन को खिलाने का फैसला सही था: गांगुली

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि घर पर मेहमान टीम के लिए टर्निंग पिच बनाने का खामियाजा टीम इंडिया के बल्लेबाजों को भी उठाना पड़ रहा है.

शिखर धवन, बल्लेबाज, भारत शिखर धवन, बल्लेबाज, भारत
अमित रायकवार/विक्रांत गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि घर पर मेहमान टीम के लिए टर्निंग पिच बनाने का खामियाजा टीम इंडिया के बल्लेबाजों को भी उठाना पड़ रहा है.

खेल के पहले दिन टीम इंडिया ने 239 रन जोड़े
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कोलकाता में दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने अपने सात विकेट खोकर सिर्फ 239 रन जोड़े. पिछले दो सालों में अपने ही घर पर भारतीय बल्लेबाजों का ना चलना अब आम बात हो गई है. लेकिन गांगुली ने टीम मैनेजमेंट और बोर्ड को सलह देते हुए कहा कि ज्यादा समय तक ऐसा होना भविष्य के लिए अच्छा नहीं होगा.

Advertisement

भारत के औसतन स्कोर में गिरावट
पहली पारी में भारत के औसतन स्कोर में गिरावट पर आजतक से खास बातचीत में गांगुली ने कहा, 'हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि भारत घर पर जबरदस्त टर्नर्स पर खेल रहा है. ऑस्ट्रेलिया को चारों टेस्ट में हराया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी ऐसी ही विकटों पर जीते. याद होगा आपको वो नागपुर टेस्ट जो तीन दिन में खत्म हो गया था. ऐसी पिचों पर हमारे बल्लेबाजों के लिए भी रन बनाना मुश्किल हो गया है. मेरा मानना है कि टीम इंडिया को तीन दिन में नहीं बल्कि पांच दिन में टेस्ट जीतने के बारे में सोचना चाहिए. हम अब 10-12 टेस्ट खराब पिचों पर खेल चुके हैं.'

'न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को होगी मुश्किल'
ईडन गार्डन्स पर भारत की पहली पारी में अबतक भले ही कम रन बनें हों लेकिन गांगुली ने कहा कि इस पिच पर न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाजों को भी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा. 'अभी तो मैच की शुरुआत है, मुझे लगता है कि इस पिच पर आने वाले दिनों में बल्लेबाजी मुश्किल होती जाएगी. हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि न्यूज़ीलैंड को चौथी पारी में बल्लेबाज़ी करनी है, अगर भारत 300 का स्कोर भी बना लेता है तो मैच में आगे होगा'

Advertisement

'धवन को खिलाने का फैसला सही'
गांगुली ने कहा कि गौतम गंभीर को बुलाकर भी ग्यारह में ना खिलाने का फैसला सही था क्योंकि शिखर धवन को पहले मौका मिलना चाहिए था. 'मुझे नहीं लगता आज गौतम गंभीर को खेलना चाहिए था क्योंकि शिखर धवन पहले से टीम में मौजूद थे और ग्यारह में खेलने का मौका उन्हें ही मिलना चाहिए था. मुझे लगता है कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें खिलाकर और गंभीर को बाहर बिठाकर सही निर्णय लिया। लेकिन शिखर को रन बनाने पड़ेंगे, एक बड़ी पारी खेलनी पड़ेगी क्योंकि अगर वो दूसरी पारी में एक बार फिर से फ्लॉप हुए तो मुश्किल का सामना करना पड़ेगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement