Advertisement

Shikhar Dhawan: दो साल बाद बेटे जोरावर से मिले शिखर धवन, शेयर किया इमोशनल वीडियो

शिखर धवन आगामी आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) का हिस्सा होंगे. इस अनुभवी बल्लेबाज को पंजाब ने 8.25 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि में खरीदा था.

Dhawan-Zorawar (instagram) Dhawan-Zorawar (instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST
  • अरसे बाद अपने बेटे से मिले धवन
  • शेयर किया इमोशनल वीडियो क्लिप

Shikhar Dhawan: अनुभवी भारतीय ओपनर शिखर धवन लगभग दो साल के लंबे इंतजार के बाद अपने बेटे से मिल पाए हैं. धवन ने बेटे से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में धवन अपने बेटे को गोद में उठाकर गले से लगा लेते हैं. धवन का बेटा जोरावर 2020 से ही ऑस्ट्रेलिया में हैं. धवन भी सख्त कोविड नियमों के चलते ऑस्ट्रेलिया जाकर बेटे से नहीं मिल सकते थे.

Advertisement

धवन ने शेयर किए गए वीडियो ‌ के कैप्शन में लिखा, 'उसके साथ खेलना, उसको गले लगाना, बातें करना, बहुत इमोशनल मोमेंट्स हैं ये. ये वो लम्हें हैं, जो हमेशा याद रहेंगे.'

पिछले साल शिखर धवन की निजी जिंदगी में भी भूचाल आ गया, जब सितंबर महीने में उनकी वाइफ आयशा मुखर्जी ‌ने लगभग नौ साल पुराने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया. गौरतलब है कि शिखर धवन ने अक्टूबर 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी. फिर साल 2014 मे जोरावर का जन्म हुआ. जोरावर अपनी मां के साथ मेलबर्न में रहते हैं.

शिखर धवन आगामी आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) का हिस्सा होंगे. इस अनुभवी बल्लेबाज को पंजाब ने 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. आईपीएल 2022 में धवन को कप्तानी का दायित्व भी मिल सकता है.

गौरतलब है कि नीलामी से पहले शिखर धवन को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रिलीज कर दिया था. धवन का शुमार आईपीएल के बेहतरीन बल्लेबाजों में किया जाता है. धवन ने अब तक 192 आईपीएल मैचों में 34.84 की औसत से 5784 रन बनाए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement