Advertisement

गब्बर ने पुजारा पर कसा तंज- पता नहीं था तुम क्रिकेट को मिस कर रहे हो

पुजारा आईपीएल नहीं खेलते, लेकिन वह काउंटी क्रिकेट में अपने हाथ आजमा रहे होते. चेतेश्वर पुजारा ने 77 टेस्ट में 48.67 के औसत से 5840 रन बनाए हैं.

Shikhar Dhawan trolls Cheteshwar Pujara Shikhar Dhawan trolls Cheteshwar Pujara
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ओपनर शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को मजाकिया अंदाज में ट्रोल कर दिया.

इस समय कोरोना वायरस के कारण सभी लोग घर में बंद हैं और ऐसे में पुजारा ने अपनी एक पुरानी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'लॉकडाउन में मुझे सबसे ज्यादा जिस चीज की कमी खलती है वो क्रिकेट के मैदान पर होने की है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें: गेल ने चहल को किया ट्रोल, बोले- बहुत पकाते हो, मैं तुम्हे ब्लॉक कर दूंगा

धवन ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'सच्ची, हमें पता ही नहीं था कि तू क्रिकेट को मिस कर रहा है. वाह!' कोरोना वायरस के कारण अगर हालात खराब नहीं होते तो इस समय लगभग सभी खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे होते.

पुजारा हालांकि आईपीएल नहीं खेलते, लेकिन वह काउंटी क्रिकेट में अपने हाथ आजमा रहे होते. चेतेश्वर पुजारा ने 77 टेस्ट में 48.67 के औसत से 5840 रन बनाए हैं. उनके खाते में 25 अर्धशतक, 18 शतक और 3 दोहरे शतक हैं. पुजारा का टेस्ट क्रिकेट में टॉप स्कोर 206 रन है.

शिखर धवन की बात करें तो वह हाल ही में चोट से वापसी के बाद पिछले महीने भारत की वनडे टीम में चुने गए थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज कोरोना की वजह से रद्द हो गई. कोरोना के चलते सभी खेल टूर्नामेंट्स रद्द किए जा चुके हैं.

Advertisement

धवन ने 19 जनवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में वनडे मैच खेला था, जिसके बाद वह चोटिल होकर पूरे न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए थे. न्यूजीलैंड दौरे पर धवन की गैरमौजूदगी में भारत को वनडे सीरीज में 0-3 से हार मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement