Advertisement

Shoaib Akhtar: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के दीवाने थे पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर, लेकिन अधूरी रह गई...

47 साल के शोएब अख्तर का शुमार पाकिस्तान सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में होता है. 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर इस पाकिस्तानी गेंदबाज के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. 2003 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ अख्तर ने 161.3 की रफ्तार से एक गेंद डाली थी.

शोएब अख्तर और सोनाली ब्रेंद्रे शोएब अख्तर और सोनाली ब्रेंद्रे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का आज (13 अगस्त) 47वां बर्थडे है. दुनिया भर के फैन्स एवं दिग्गज खिलाड़ियों ने इस तूफानी गेंदबाज को बर्थडे विश करने के साथ-साथ उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. गौरतलब है कि शोएब ने चंद दिनों पहले ही ऑस्ट्रेलिया में अपने घुटनों की सर्जरी करवाई है. अख्तर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उनके सेहत में सुधार के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया था.

Advertisement

क्रिकेट के साथ-साथ  शोएब अख्तर की पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है. शोएब अख्तर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को दिलोजान से चाहते थे. एक इंटरव्यू के दौरान शोएब अख्तर ने यह स्वीकार किया था कि वह सोनाली को पसंद करते थे. शोएब ने उस इंटरव्यू में कहा था कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान ही उनकी मुलाकात सोनाली से हुई थी ,जिसके बाद उन्हें सोनाली पसन्द आ गई थी.

शोएब ने 2014 में की शादी

हालांकि शोएब का यह प्यार एकतरफा ही रह गया. सोनाली और शोएब अख्तर की फिर कभी भी मुलाकात नहीं हुई. शोएब अख्तर के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने करने वाले खिलाड़ियों ने इस गेंदबाज पर्स में काफी बार सोनाली की तस्वीरें देखी थीं. सोनाली बेंद्रे ने साल 2002 में निर्देशक गोल्डी बहल, वहीं शोएब ने साल 2014 में पाकिस्तानी लड़की रुबाब से निकाह कर लिया था.

Advertisement

शोएब अख्तर का शुमार पाकिस्तान के अब तक के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में होता है. 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर इस पाकिस्तानी गेंदबाज के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. 2003 के वर्ल्ड कप में अख्तर ने इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 की रफ्तार से एक गेंद डाली थी. अख्तर ने साल 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

शोएब का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

शोएब अख्तर ने 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल में भाग लिया. टेस्ट मैचों में अख्तर ने 25.69 की औसत से 178 विकेट चटकाए, जिसमें 12 पांच विकेट हॉल शामिल रहे. वनडे इंटरनेशनल में अख्तर के नाम 24.97 की औसत से 247 विकेट दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशनल में अख्तर ने 22.73 की औसत से 19 विकेट हासिल किए. अख्तर के अंतरराष्ट्रीय विकेट्स की संख्या और अधिक हो सकती थी, अगर लगातार चोटों ने उनके करियर को प्रभावित नहीं किया होता.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement