Advertisement

Kargil Vijay Diwas: ‘मैंने कश्मीर में फोन लगाया और कहा- तैयार करो..’, जब कारगिल में जंग लड़ने पहुंचे थे शोएब अख्तर

24 साल पहले भारतीय सेना ने 60 दिन से ज्यादा चली कारगिल की जंग पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी इस पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि वह भी दो बार भारत के खिलाफ जंग के लिए मैदान में उतरे थे, लेकिन वापस लौटा दिया गया...

Shoaib Akhtar (Twitter) Shoaib Akhtar (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST
  • 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच जंग हुई थी
  • इसे कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है

Kargil Vijay Diwas 2023: देश 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाता है. 24 साल पहले भारतीय सेना ने करगिल युद्ध में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था. कारगिल की जंग 60 दिन से ज्यादा चली थी. इस जंग को ऑपरेशन विजय नाम दिया गया. इस जंग में पाकिस्तान से लड़ते हुए भारत के 527 जवान शहीद हो गए थे. 

इस जंग से खेल और खासकर क्रिकेट भी अछूता नहीं रहा था. दोनों तरफ से कई खिलाड़ियों ने इस पर बयानबाजी की हैं. इन्हीं में से एक पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी हैं. उन्होंने दो साल पहले पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरवाई पर कहा था कि वह दो बार भारत के खिलाफ कारगिल में जंग लड़ने गए थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया.

Advertisement

'मरेंगे तो साथ ही मरेंगे. देख लेंगे सबको'

शोएब अख्तर ने कहा, 'मेरी देशभक्ति पर किसी को शक नहीं होना चाहिए. लोगों को बहुत कम पता है कि उस जमाने में नॉटिंघम काउंटी क्लब के साथ मेरा पौने दो लाख पाउंड का एक करार हुआ था. 2002 में इससे भी बड़ा करार हुआ, लेकिन जब कारगिल युद्ध हुआ, तो मैं यह दोनों ही छोड़कर आ गया था.'

अख्तर ने कहा, 'मैं लाहौर में आकर खड़ा हो गया था. हाजी जनरल मेरे साथ आए कहा कि तू यहां क्या कर रहा है. मैंने कहा कि जंग शुरू होने वाली है. मरेंगे तो साथ ही मरेंगे. देख लेंगे सबको. काउंटी सीजन छोड़कर वापस आया. मैं दो बार लड़ने के लिए गया था.'

कश्मीर फोन करके हथियार तैयार रखने के लिए कहा

भारत से लड़ने के लिए कश्मीर में भी शोएब अख्तर ने अपने दोस्तों को फोन लगाकर हथियार तैयार रखने के लिए कहा था. उन्होंने कहा, 'मैंने कश्मीर के दोस्तों को फोन किया कि जो भी तैयार (हथियार) हैं रखो... मैं आ गया हूं. मेरी बीवी ने हाथ जोड़कर कहा कि खुदा के वास्ते रहने दीजिए. भारत का हमला हुआ. काफी नुकसान हुआ. मैं सुबह उठा तो मुझे चक्कर आना शुरू हो गए थे. बीवी ने कहा कि कोई टेंशन मत लो. मैं टेंशन में लोगों से लड़ रहा था.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement