Advertisement

Shoaib Akhtar on India vs Pakistan: 'मेरा आधार कार्ड बन गया है', पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर का बयान

कतर की राजधानी दोहा में इन दिनों लीजेंड लीग क्रिकेट मास्टर्स टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसका रोमांच चरम पर है. पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर इसी टूर्नामेंट में मैच खेलने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने एक मैच खेला, जिसमें एक ओवर गेंदबाजी भी की थी. इसी मैच के बाद अख्तर ने यह बयान दिया.

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर.
aajtak.in
  • दोहा,
  • 16 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

Shoaib Akhtar on India vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने एक बयान से हलचल मचा दी है. उन्होंने कहा है कि उन्हें भारत बेहद पसंद है और वह दिल्ली आते-जाते रहते हैं. इतना ही नहीं, अख्तर ने यहां तक कह दिया है कि उनके पास आधार कार्ड भी है. अब भारत का होने के लिए उनके पास साबित करने को बाकी कुछ नहीं रहा है.

Advertisement

दरअसल, कतर की राजधानी दोहा में इन दिनों लीजेंड लीग क्रिकेट मास्टर्स टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसका रोमांच चरम पर है. शोएब अख्तर इसी टूर्नामेंट में मैच खेलने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने एक मैच खेला, जिसमें एक ओवर गेंदबाजी भी की थी. इसी मैच के बाद अख्तर ने यह बयान दिया.

एशिया कप पाकिस्तान में हो और फाइनल भारत से खेला जाए

अख्तर ने कहा, 'मुझे भारत बहुत पसंद है. मैं दिल्ली आता रहता हूं. मेरा आधार कार्ड बन गया है, बाकि कुछ रह नहीं गया है. मैं चाहता हूं कि इस साल होने वाला एशिया कप पाकिस्तान में ही हो और इसके फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान टीमें आमने-सामने हों. मैं भारत में खेलना काफी मिस करता हूं. भारत ने मुझे बेहद प्यार दिया है. एशिया कप को पाकिस्तान या श्रीलंका में होना चाहिए. '

Advertisement

हाल ही में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में तीन साल बाद पहला शतक लगाया है. कोहली को अपनी पुरानी लय में देखकर दिग्गज और फैन्स बेहद खुश हुए हैं. जबकि कोहली की इस पारी पर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज अख्तर ने कहा, 'मुझे विराट कोहली को अपनी पुरानी लय में लौटते देखना आश्चर्य नहीं लगा है. वह काफी अनुभवी खिलाड़ी है.'

लीजेंड लीग में एक ओवर ही डाल सके शोएब अख्तर

लीजेंड लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा मैच इंडिया महाराज और एशिया लायन्स के बीच खेला गया. गौतम गंभीर की कप्तानी में इंडियन टीम ने 10 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इस मैच में खेलने के लिए मैदान पर उतरे तो एक ही ओवर में हवा निकल गई. 

शोएब अख्तर जब गेंदबाजी के लिए आए, तब इंडिया महाराज टीम के ओपनर गंभीर और रोबिन उथप्पा क्रीज पर थे. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने शोएब के ओवर में जमकर कुटाई की और 12 रन निकाल लिए. 47 साल के शोएब इस एक ओवर में इतने थक गए कि उन्हें मैदान से ही बाहर जाना पड़ गया.

शोएब की गेंदबाजी में वो पुरानी धार नजर नहीं आई और ना ही उनकी फिटनेस अच्छी दिखी. शोएब हांफते हुए मैदान से बाहर गए, तो उनकी जगह इम्पैक्ट प्लेयर इसुरु उडाना को खिलाया गया. हालांकि, मैच से इतर शोएब अख्तर ने साथी खिलाड़ियों के साथ कतर में जमकर मस्ती भी की.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement