Advertisement

India-Pakistan: ‘नहीं जानता था सचिन तेंदुलकर कौन हैं..’, शोएब अख्तर का चौंकाने वाला खुलासा

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बयान आ रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर को लेकर अपना एक किस्सा सुनाया है. शोएब का कहना है कि सचिन के बारे में उन्हें सकलैन मुश्ताक ने बताया था.

Sachin Tendulkar Vs Shoaib Akhtar Sachin Tendulkar Vs Shoaib Akhtar
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

भारत और पाकिस्तान की टीमें 28 अगस्त को एशिया कप के मुकाबले में आमने-सामने होंगी. टी-20 फॉर्मेट में होने वाले इस मैच में दोनों टीमों की जंग देखने के लिए फैन्स उत्सुक हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने एक किस्सा सुनाया है, जो भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को लेकर है.

पूर्व पाकिस्तानी बॉलर शोएब अख्तर ने स्टार स्पोर्स्  के एक शो में बताया है कि उन्हें नहीं पता था कि सचिन तेंदुलकर कौन हैं और उनका रुतबा क्या है. हर्षा भोगले से बातचीत में शोएब अख्तर ने बताया कि सकलैन मुश्तैक ने मुझे बताया कि सचिन तेंदुलकर दुनिया का बहुत बड़ा बल्लेबाज है. 

Advertisement


शोएब बोले कि मुझे नहीं पता था क्योंकि मैं तो सिर्फ अपनी दुनिया में खोया हुआ था. मैं सामने नहीं देखता था कि कौन-सा बल्लेबाज खड़ा है, हम बस यही कोशिश करते थे कि कितनी तेज़ बॉल कर सकें. हमारा फोकस यही होता था कि कब बॉल स्विंग हो रही होगी, हम तेज़ बॉल कब करेंगे.

पाकिस्तान के लीजेंड बॉलर ने कहा कि क्योंकि जबतक आप पाकिस्तान को मैच नहीं जिताएंगे, तबतक आप स्टार नहीं बन पाएंगे. इसलिए हमारी कोशिश अपनी टीम को मैच जिताने की होती थी. बता दें कि शोएब अख्तर और सचिन तेंदुलकर के बीच की जंग काफी फेमस रही. 

अगर एशिया कप की बात करें तो इस बार यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में होगा और यूएई में खेला जाएगा. 27 अगस्त से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, जबकि 28 अगस्त को भारतीय समयानुसार 7.30 बजे भारत-पाकिस्तान का मैच खेला जाएगा.  

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement