Advertisement

T20 World Cup 2022: 'Karma' पर भड़के पाकिस्तानी दिग्गज, शोएब अख्तर और मोहम्मद शमी के बीच 'कमेंट वॉर'

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. इस हार के साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बीच कमेंट वॉर छिड़ गया है. शमी ने कहा कि सॉरी ब्रदर, इसे कर्म कहते हैं. इस पर अख्तर ने भी जवाब दिया...

Mohammad Shami and Shoaib Akhtar (Getty) Mohammad Shami and Shoaib Akhtar (Getty)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

Mohammad Shami Shoaib Akhtar T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड टीम ने बाजी मार ली है. रविवार (13 नवंबर) को मेलबर्न में खेले गए फाइनल मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. इस नतीजे के साथ ही पाकिस्तान और भारतीय दिग्गजों के बीच कमेंट वॉर भी देखने को मिले हैं.

इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियों में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर हैं. इन दोनों के बीच कमेंट वॉर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसकी शुरुआत शमी के ट्वीट से हुई.

Advertisement

अख्तर ने इस तरह दिया शमी को जवाब

दरअसल, हार के बाद अख्तर ने टूटे दिल की इमोजी ट्वीट की तो उस पर शमी ने लिखा, 'सॉरी ब्रदर, इसे कर्म कहते हैं.' शमी का यह ट्वीट काफी वायरल हुआ और ट्रेंड में भी बना रहा. मगर अब अख्तर ने भी शमी को इसके लिए जवाब दिया. अख्तर ने हर्षा भोगले का वह ट्वीट शेयर किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजी की तारीफ की.

अख्तर ने जो ट्वीट शेयर करते हुए जवाब दिया, उसमें हर्षा भोगले ने लिखा, 'पाकिस्तान को क्रेडिट. कुछ ही टीमें होंगी, जिन्होंने 137 रनों का टारगेट डिफेंड किया. बेस्ट बॉलिंग टीम.' यानी साफ है कि हर्षा ने फाइनल मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजी की जमकर तारीफ की. शोएब अख्तर ने इसी ट्वीट को शेयर कर शमी को जवाब दिया. साथ ही लिखा, '...और क्या आप इसे समझदारी वाला ट्वीट कहेंगे.'

Advertisement

शोएब ने मनाया था भारत की हार का जश्न

बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान शोएब अख्तर लगातार टीम इंडिया की बुराई कर रहे थे और सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार पर जश्न मना रहे थे. ऐसे में अब जब पाकिस्तान की फाइनल में हार हुई, तब मोहम्मद शमी ने उनपर भी इस तरह का तंज कसा जो वायरल हो गया. यूजर्स ने भी मोहम्मद शमी के इस ट्वीट पर मज़े लिए और लिखा कि शमी भाई एक दम रॉकी मोड में आ गए हैं और फायर कर रहे हैं.

ऐसे फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 137 का स्कोर बनाया. पाकिस्तान की ओर से सिर्फ बाबर आजम (32) और शान मसूद (38) रनों की बड़ी पारी खेल पाए, उनके अलावा कोई कमाल नहीं कर सका.

दूसरी ओर इंग्लैंड की तरफ से सैम कुरेन की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी के बाद बेन स्टोक्स (नाबाद 52 रन) के अर्धशतक से इंग्लैंड ने रविवार को यहां टी20 विश्व कप 2022 के रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement