
Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मुंबई में अपने प्रवास के दौरान स्वर कोकिला लता मंगेशकर के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत को याद किया है. रविवार शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया गया था.
लता मंगेशकर को महान पार्श्व गायिकाओं में से एक माना जाता है. उन्होंने भारत रत्न, पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों सहित कई पुरस्कार जीते. छह फरवरी को लता मंगेशकर की निधन की खबर से पूरा देश गम के सागर में डूब गया. देश की सबसे सम्मानित महिलाओं में एक लता दीदी को श्रद्धांजलि देने के लिए कई प्रसिद्ध अभिनेता अंतिम संस्कार में पहुंचे थे.
शोएब अख्तर ने लता मंगेशकर के साथ बातचीत का खुलासा करते हुए बताया कि वह उनसे मिलने के इतने करीब कैसे आ गए. अख्तर ने 2016 में मुंबई में रहने के बावजूद उनसे नहीं मिल पाने का अफसोस जताया और फोन पर हुई बातचीत का खुलासा किया, जहां तेज गेंदबाज को लता मंगेशकर ने 'मां' कहने के लिए कहा था.
शोएब अख्तर ने अपने Youtube चैनल पर बताया, 'मैं किसी काम के सिलसिले में साल 2016 में भारत आया था. मैं भी लता जी का बहुत बड़ा फैन हूं. चूंकि मैं मुंबई में था, इसलिए हम फोन पर बात कर सके. उन्होंने मुझसे बहुत प्यार से बात की.' अख्तर ने हाल ही में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के पहले संस्करण में भाग लिया था.'
अख्तर ने बताया, 'जब मैंने उन्हें 'लता जी' कहकर संबोधित किया, तो उन्होंने मुझे 'मां' कहने के लिए कहा. मैंने उनके स्वास्थ्य, उनके ठिकाने और बीच में सभी चीजों के बारे में पूछा. जिसके बाद उन्होंने मुझसे कहा- 'बेटा, मैं वास्तव में आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं. मैंने आपके और सचिन के बीच कई मैच देखे हैं. मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है. आप बहुत आक्रामक खिलाड़ी हैं और अपने गुस्से के लिए भी मशहूर हैं, लेकिन इसके साथ ही आप साफ दिल के लगते हैं. कभी मत बदलो, हमेशा ऐसे ही रहो.'
अख्तर ने साल 2011 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था. इस 46 साल के क्रिकेटर ने 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल में भाग लिया. टेस्ट मैचों में अख्तर ने 25.69 की औसत से 178 विकेट चटकाए, जिसमें 12 पांच विकेट हॉल शामिल रहे. वनडे इंटरनेशनल में अख्तर के नाम 24.97 की औसत से 247 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान अख्तर ने चार मौकों पर पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके.