Advertisement

शोएब अख्तर बोले- कोहली ने सचिन के युग में बैटिंग नहीं की, दोनों में तुलना नहीं कर सकते

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने कहा कि विराट कोहली ने सचिन के युग में बल्लेबाजी नहीं की है. दोनों के बीच तुलना नहीं की जानी चाहिए.

शोएब अख्तर (फाइल फोट) शोएब अख्तर (फाइल फोट)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • तेंदुलकर के साथ कोहली की तुलना नहीं होनी चाहिए: अख्तर
  • अख्तर बोले- कोहली ने सचिन के युग में बल्लेबाजी नहीं की

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बीच तुलना पर अपनी बात रखी है. अख्तर ने कहा है कि तेंदुलकर के साथ कोहली की तुलना नहीं की जानी चाहिए.

स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में अख्तर ने कहा, 'सचिन तेंदुलकर के साथ विराट कोहली की तुलना नहीं होनी चाहिए.' अख्तर ने कहा कि सचिन तेंदुलकर ने दुनिया के चोटी के गेंदबाजी आक्रमण के सामने रन बनाए. 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'क्रिकेट पर काफी पाबंदियां हैं. मैदान पर तीन घेरे कैसे हो सकते हैं? मेरे कहने का अर्थ है... सचिन तेंडुलकर को क्रेडिट देना चाहिए और उनकी तुलना विराट कोहली से करना बंद करो.'

'कोहली ने सचिन के युग में बैटिंग नहीं की'

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने आगे कहा कि विराट कोहली ने सचिन के युग में बल्लेबाजी नहीं की है. 50 ओव तक खेल और फिर 10-20 ओवर बाद गेंद रिवर्स स्विंग होने लगी थी. ऐसे में आप वसीम अकरम, वकार यूनिस की रफ्तार और शेन वॉर्न की स्पिन खेलें, यह छोटी बात नहीं है. 

अख्तर ने यह भी कहा है उस दौर में हर टीम के पास ऐसे गेंदबाज होते थे जो लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते थे. आज के दौर में ऐसे गिनती के ही गेंदबाज हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि  हर टीम के पास विशेषज्ञ थे. लांस क्लूजनर, जैक कैलिस, शॉन पोलाक, एलन डोनाल्ड, मखाया एनटिनी, हर टीम के पास पांच क्वॉलिटी बॉलर होते थे. आज आपके पास कितने हैं? अब पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और इसके बाद..?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement