
शोएब अख्तर का शुमार पाकिस्तान के बेस्ट तेज गेंदबाजों में होता है. 2003 के वर्ल्ड कप में अख्तर ने इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 की रफ्तार से एक गेंद डाली थी. क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद शोएब अख्तर अपने बयानों के चलते काफी सुर्खियों में रहते हैं. अब शोएब ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर अहम बयान दिया है.
अख्तर ने कहा है कि विराट कोहली को 45 साल की उम्र तक खेलना चाहिए. साथ ही अख्तर चाहते हैं कि कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 110 शतक लगाएं. गौरतलब है कि विराट कोहली का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है और वह पुराने रंग में बिल्कुल नहीं दिखाई दे रहे हैं. आईपीएल 2022 में कोहली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके.
अख्तर ने एक खेल वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हमें विराट कोहली को सम्मान देना चाहिए, जो दुर्भाग्य से हम नहीं देते हैं. एक पाकिस्तानी होने के नाते मैं यह कह रहा हूं कि विराट कोहली सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं. मैं चाहता हूं कि वह 45 की उम्र तक खेलना जारी रखें और इंटरनेशनल क्रिकेट में 110 सेंचुरी लगाएं. विराट कोहली को घबराना नहीं चाहिए और उन्हें दुनिया की फेंटी लगाना चाहिए.'
सचिन तेंदुलकर की तारीफ
अख्तर ने तेंदुलकर के लिए कहा, 'सचिन तेंदुलकर बहुत ही विनम्र इंसान हैं. उनके व्यवहार और नेचर का मैं कायल हूं. वह हमेशा अच्छा बोलते हैं और सोशल मीडिया पर अपनी बयानों से किसी को आहत नहीं करते हैं. युवा क्रिकेटरों को मीडिया के सामने खुद को एक्सपोज करने से बचना चाहिए. हम सभी मैच्योर हैं और इसे ध्यान में रखकर हमें पब्लिक में कुछ बोलना चाहिए.'
शोएब अख्तर ने 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल में भाग लिया. टेस्ट मैचों में अख्तर ने 25.69 की औसत से 178 विकेट चटकाए, जिसमें 12 पांच विकेट हॉल शामिल रहे. वनडे इंटरनेशनल में अख्तर के नाम 24.97 की औसत से 247 विकेट दर्ज हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में अख्तर ने 22.73 की औसत से 19 विकेट चटकाए.