Advertisement

Shoaib Akhtar Vs Ricky Ponting: ‘रिकी पोंटिंग की जगह कोई और होता, तो सिर फोड़ देता’, खतरनाक स्पेल पर बोले शोएब अख्तर

पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर ने रिकी पोंटिंग को फेंके गए उस यादगार स्पेल पर बात की है, जिसकी गिनती सबसे तेज़ में होती है.

Shoaib Akhtar Vs Ricky Ponting (File: Getty) Shoaib Akhtar Vs Ricky Ponting (File: Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST
  • शोएब अख्तर ने बताया 1999 का किस्सा
  • रिकी पोंटिंग को डाले गए स्पेल पर की बात

पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने करियर के दौरान बॉल से कहर बरपाया है. शोएब अख्तर की आग उगलती हुई बॉल कई लोगों को परेशान कर चुकी है. इस बीच उन्होंने एक पुराना किस्सा याद किया है, जिसमें उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) से हुआ था. 

शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान साल 1999 के पर्थ मैच को याद किया है, जब शोएब अख्तर ने रिकी पोंटिंग को एक खतरनाक बाउंसर डाली थी. उस सीरीज़ में पाकिस्तान दो मैच हार चुकी खी, तब शोएब अख्तर ने पर्थ में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों (Pak Vs Aus) को निशाना बनाना शुरू किया. 

शोएब अख्तर ने बताया कि टेस्ट मैच के दौरान मुझे लगा कि किसी को दर्द पहुंचाते हैं. इसलिए मैंने बहुत तेज़ बॉल फेंकना शुरू किया. मैं देखना चाहता था कि क्या रिकी पोंटिंग मेरी स्पीड को झेल पाएंगे. 

Advertisement


पूर्व पाकिस्तानी बॉलर ने कहा कि यही वजह थी कि मैंने बाउंसर डालना शुरू कर दिया, ताकि में उसे अपनी पेस से बीट कर सकूं. शोएब अख्तर बोले कि अगर वो रिकी पोंटिंग ना होकर कोई और बल्लेबाज होता, तो शायद में उसका सिर फोड़ चुका होता. क्योंकि बॉल इतनी तेज़ थी और उसे खेलना आसान नहीं था. 

बता दें कि इसी स्पेल का एक वीडियो रिकी पोंटिंग भी अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ वक्त पहले शेयर कर चुके हैं. उस स्पेल का वीडियो ट्वीट करते हुए रिकी पोंटिंग ने लिखा था कि शोएब अख्तर का ये स्पेल अबतक का सबसे खतरनाक स्पेल था, जिसे मैंने खेला था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement