
Shoaib Malik Sana Javed Wedding News, Sania Mirza, Ayesha siddiqui: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी शोएब मलिक ने सना जावेद संग निकाह (शादी) कर लिया है. दोनों का निकाह ऐसे समय में हुआ, जब उनकी सानिया मिर्जा से लगातार डायवोर्स की खबरें मीडिया में छाईं हुईं थीं. शोएब ने आज (20 जनवरी) को शादी के कई फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए.
इसी बीच सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पोस्ट से इस बात के संकेत तो दे ही दिए थे कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा ने 2010 में हैदराबाद में शादी की, जिसके बाद पाकिस्तान के सियालकोट में दोनों वलीमा समारोह हुआ. सानिया और शोएब का एक बेटा इजहान 2018 में हुआ था.
क्लिक करें: कौन हैं सना जावेद, जो बनी शोएब की पत्नी
पर शोएब मलिक ने सना जावेद से जो शादी हुई है, वो उनकी दूसरी नहीं बल्कि तीसरी शादी है. वहीं सानिया मिर्जा की शोएब मलिक से पहली शादी नहीं हुई थी. सानिया शोएब की दूसरी पत्नी थीं.
कई मीडिया रिपोर्टों में सानिया से शादी से पहली यह दावा किया गया था कि उनकी पहली शादी भी भारतीय शहर हैदराबाद में हुई थी. उनकी पहली पत्नी का नाम आयशा सिद्दीकी है. आयशा संग शोएब शादीशुदा हैं, यहह मामला सानिया संग उनकी शादी के समय भी सामने आया था. शोएब ने सानिया से साल 2010 में हैदराबाद में धूमधाम से शादी की थी.
तब आयशा सिद्दीकी ने मीडिया के सामने आकर सबको बताया था कि वह शोएब की पहली पत्नी हैं और बगैर तलाक दिए वो दूसरी शादी नहीं कर सकते. पर उस समय तब पाकिस्तानी खिलाड़ी ने आयशा के साथ किसी तरह के रिश्ते होने की बात से इनकार किया था.
मोटी हूं इसलिए पसंद नहीं करते थे
दोनों के बीच मामला बढ़ने के बाद यह मामला तब मीडिया में काफी छाया रहा था, दरअसल, तब इस पूरे मामले के दौरान ही आयशा ने बताया था कि वह मोटी हैं, इसलिए शोएब मलिक उन्हें पसंद नहीं करते हैं.
शोएब का आयशा उमर के साथ भी था अफेयर?
शोएब मलिक की कुछ साल पहले मॉडल आयशा उमर के साथ भी अफेयर चलने की खबरें सामने आईं थीं. इसकी कई बोल्ड तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. इस पर मलिक ने कहा था कि आयशा ने उनकी फोटो शूट के दौरान काफी मदद थी.
सानिया ने शोएब के कई फोटो किए डिलीट
शोएब मलिक ने अब पाकिस्तानी की फेमस एक्ट्रेस अभिनेत्री सना जावेद को अपना जीवनसाथी चुन लिया है. वहीं सानिया मिर्जा का एक पोस्ट हाल फिलहाल में काफी चर्चा में रहा था, जहां उन्होंने लिखा था कि शादी और तलाक दोनों कठिन हैं.
वहीं शोएब ने करीब एक साल पहले ही कहा था कि हर शादी में उतार-चढ़ाव आता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि रिश्ता खत्म हो गया है. सानिया- शोएब मलिक पिछले कुछ महीनों से एक दूसरे के साथ में नहीं दिखे थे. इस वजह से कई बार उनकी रिलेशनशिप को लेकर अफवाहें सामने आई थीं. सानिया ने हाल में अपने इंस्टाग्राम से शोएब मलिक के साथ अपनी ज्यादातर हालिया तस्वीरें को डिलीट कर दिया था.