Advertisement

शोएब मलिक ने पूछा- भारत-PAK में किसे करते हो सपोर्ट? सानिया मिर्जा ने दिया जवाब

सानिया मिर्ज़ा-शोएब मलिक की जोड़ी लगातार सुर्खियों में रहती है. दोनों इस वक्त पाकिस्तान में हैं, जहां से उनका वीडियो सामने आया है.

Shoaib malik, sania mirza Shoaib malik, sania mirza
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST
  • सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का ताजा वीडियो
  • पाकिस्तान में शो की शूटिंग का वीडियो आया सामने

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की जोड़ी हमेशा सुर्खियों में रहती है. हाल ही में जब टी-20 वर्ल्डकप हुआ तब सानिया मिर्ज़ा लगातार स्टेडियम में अपने पति को सपोर्ट करते हुए नज़र आईं. इस बीच दोनों का एक और मज़ेदार वीडियो आया है, जहां सानिया मिर्जा और शोएब मलिक एक पाकिस्तानी शो में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. 

शो के एंकर ने Behind The Scene मोमेंट में सानिया मिर्जा से एक सवाल किया और पूछा कि आप ऐसे किन सवालों पर खफा हो जाती हैं. जिसपर सानिया मिर्जा ने कहा कि वह बार-बार लोगों से कहती हैं कि ऐसा सवाल मत करें कि भारत-पाकिस्तान के मैच के वक्त वो किसे सपोर्ट करती हैं, ये काफी बोरिंग सवाल हो गया है. 

Advertisement

लेकिन इसी बीच सानिया के पति शोएब मलिक ने एंट्री ली और उन्होंने सवाल किया कि ये अभी खत्म नहीं हुआ, बताइए कि जब भारत-पाकिस्तान का मैच होता है तब आप किसे सपोर्ट करती हैं. सानिया ने भी तुरंत जवाब देते हुए कहा कि जब टेनिस में भारत-पाकिस्तान का मैच होता है तब आप किसे सपोर्ट करते हैं. 


जिसपर शोएब मलिक ने जवाब दिया कि मैं अपनी वाइफ को सपोर्ट करता हूं, लेकिन अपने देश से प्यार करता हूं. जिसपर सानिया ने भी कहा कि मेरा भी सेम ही जवाब है, ऐसे में ये सवाल मुझसे फिर मत पूछिएगा.

बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक इन दिनों कराची में हैं, दोनों कई टीवी शो का हिस्सा बन रहे हैं. टी-20 वर्ल्डकप के बाद शोएब मलिक बांग्लादेश सीरीज खेलने पहुंचे थे, लेकिन बेटे की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें वापस आना पड़ा था. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement