Advertisement

IND vs WI: IPL Auction में श्रेयस के भाव बढ़ा देगी 80 रनों की ये पारी, कोरोना से उबरकर मचाया धमाल

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक चार दिन पहले ही श्रेयस अय्यर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद आइसोलेशन के कारण सीरीज के पहले दो वनडे नहीं खेल सके...

Shreyas Iyer (Twitter/BCCI) Shreyas Iyer (Twitter/BCCI)
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST
  • इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे
  • श्रेयस अय्यर ने खेली 80 रनों की पारी

India vs West Indies 3rd ODI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के लिए मेगा ऑक्शन से ठीक एक दिन पहले भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपने भाव बढ़ा लिए हैं. अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में 80 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला है.

बड़ी बात यह है कि सीरीज से ठीक चार दिन पहले ही श्रेयस अय्यर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद आइसोलेशन के कारण सीरीज के पहले दो वनडे नहीं खेल सके. आखिरी और तीसरे वनडे में अय्यर ने धमाकेदार वापसी की और ताबड़तोड़ 80 रन जड़ दिए.

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके अय्यर

इस पारी के बाद अब आईपीएल मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी की नजरें अय्यर को खरीदने पर टिकी होंगी. यह 80 रनों की पारी अय्यर के भाव जरूर बढ़ा देगी. पिछले सीजन में अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते दिखे थे. वह इस टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. अय्यर के चोट के बाद दिल्ली टीम ने ऋषभ पंत को कप्तान बना दिया था. ऐसे में अय्यर ने दिल्ली टीम से नाता तोड़ लिया. अब मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी अय्यर पर बड़ा दांव लगा सकती हैं.

अय्यर की पारी मुश्किल समय में आई

दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जो गलत साबित हुआ. टीम इंडिया ने 42 रनों पर शुरुआती 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन पवेलियन लौट गए थे. ऐसे मुश्किल समय में श्रेयस अय्यर ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 110 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला. पंत ने 54 बॉल पर 56 रन बनाए. जबकि अय्यर ने 111 बॉल पर 80 रन जड़ दिए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement