Advertisement

ICC में श्रेयस, मिताली और दीप्ति का धमाल, प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की रेस में

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए भारतीय टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर, महिला टीम की कप्तान मिताली राज और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को नामांकित किया गया है...

Shreyas Iyer and Mithali Raj (Twitter) Shreyas Iyer and Mithali Raj (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST
  • ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड का नामांकन
  • भारतीयों में श्रेयस, मिताली और दीप्ति का नाम

भारतीय क्रिकेटर्स ने एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में धमाल कर दिया है. भारतीय टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, महिला टीम की कप्तान मिताली राज और स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है. यह घोषणा बुधवार (9 मार्च) को ही हुई है.

महिला और पुरुष कैटेगरी में 3-3 प्लेयर्स को नामांकित किया गया है. श्रेयस के अलावा पुरुषों की लिस्ट में UAE के बैटर वृत्य अरविंद और नेपाल के दीपेन्द्र सिंह ऐरी का नाम भी शामिल है. वहीं, महिलाओं की कैटेगरी में मिताली और दीप्ति के अलावा न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर का नाम भी नाम है.

Advertisement

श्रेयस ने तीन टी20 की सीरीज में 3 फिफ्टी जमाई थी

पिछले महीने (फरवरी) में श्रेयस अय्यर बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने अकेले के दम पर भारतीय टीम को कई सीमित ओवर्स के मैच जिताए हैं. महीने की शुरुआत में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में मैच विनिंग 80 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं, महीने के आखिरी टी20 मैच में श्रेयस ने 16 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली थी.

सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने के बाद श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में श्रेयस को नंबर-3 पर प्रमोट किया गया था. इसके बाद उन्होंने तीनों मैच में तीन फिफ्टी लगाते हुए श्रीलंका के क्लीन स्वीप कराया था. श्रेयस ने 174.35 की स्ट्राइक रेट से सीरीज में 204 रन बनाए थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था.

Advertisement

मिताली और दीप्ति ने न्यूजीलैंड में मचाया धमाल

हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिताली राज ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 77.33 की बेहतरीन औसत से 232 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने तीन फिफ्टी जमाई थीं. इसी सीरीज में दीप्ति ने बल्ले और गेंद दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया था. 5 मैच की सीरीज में दीप्ति ने कुल 10 विकेट लिए थे और बल्ले से 116 रन जड़े थे. उन्हें दूसरे वनडे में 4 विकेट लिए थे. जबकि तीसरे वनडे में 69 रन की पारी खेली थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement