Advertisement

IPL 2025: 24 घंटे में 3 बार बना 97* का गजब संयोग... श्रेयस अय्यर और क्विंटन डिकॉक के बीच टिम सेफर्ट ने पाकिस्तान को धोया

खेल और क्रिकेट जगत में अजब-गजब संयोग बनते ही रहते हैं. इसी कड़ी में 25 और 26 मार्च के दरमियान 24 घंटे के अंदर एक ऐसा गजब संयोग बना, जिसने फैन्स को भी हैरान कर दिया. इस दौरान यानी 24 घंटे में तीन क्रिकेटर्स ने बल्ले का जलवा दिखाया और तीनों ने नाबाद 97 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.

Quinton De Kock and Shreyas Iyer in IPL 2025. Quinton De Kock and Shreyas Iyer in IPL 2025.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

Shreyas Iyer Quinton De Kock, IPL 2025: खेल और क्रिकेट जगत में अजब-गजब संयोग बनते ही रहते हैं. इसी कड़ी में 25 और 26 मार्च के दरमियान 24 घंटे के अंदर एक ऐसा गजब संयोग बना, जिसने फैन्स को भी हैरान कर दिया. इस दौरान यानी 24 घंटे में तीन क्रिकेटर्स ने बल्ले का जलवा दिखाया और तीनों ने नाबाद 97 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.

Advertisement

खास बात ये भी है कि नाबाद 97 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले तीन में से दो बल्‍लेबाज प्‍लेयर ऑफ द  मैच और एक प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रहा. इस कमाल को करने वाले बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर, टिम सीफर्ट और क्विंटन डि कॉक हैं.

पहले श्रेयस ने गुजरात टीम को धोया

इनमें से दो पारियां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आईं. जबकि एक पारी इन दोनों मैचों के बीच न्यूजीलैंड से आई. सबसे पहले इसकी शुरुआत आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने की, जिन्होंने  गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मैच में नाबाद 97 रन बनाए.

25 मार्च की रात हुए इस मैच में श्रेयस ने 42 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए और अपनी टीम को 11 रन से जीत दिलाई. पंजाब के कप्‍तान ने अपनी तूफानी पारी में 5 चौके और 9 छक्‍के  लगाए. वह प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे.

Advertisement
पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन आफरीदी और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम सेफर्ट.

डिकॉक ने कोलकाता को जिताया

फिर ठीक अगले दिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ओपनर क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 97 रन जड़कर टीम को जिताया. 26 मार्च की रात को हुए राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) के खिलाफ इस मैच में डि कॉक ने 8 चौके और 6 छक्‍के जमाए. इसके दम पर 61 गेंदों में नाबाद 97 रनों की पारी खेली. वह भी प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे.

सेफर्ट ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को धोया

इन दोनों पारियों के बीच 26 मार्च को दिन में न्यूजीलैंड के टिम सेफर्ट ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को धो डाला. उन्होंने वेलिंग्टन में खेले गए टी20 मैच में नाबाद 97 रन ठोक डाले. साथ ही अपनी कीवी टीम को भी जीत दिलाई. इस तरह 24 घंटे में यह 97* का गजब संयोग बना.

सेफर्ट ने 38 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए. इस दौरान 6 चौके और 10 छक्‍के जड़े. सेफर्ट की पारी के बदौलत न्‍यूजीलैंड टीम ने 60 गेंद पहले ही 129 रनों का टारगेट चेज किया.सेफर्ट को प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement