Advertisement

IPL 2024: श्रेयस अय्यर को फ‍िर से मिली KKR की कप्तानी, ये खिलाड़ी होगा उप-कप्तान

इंडियन प्रीम‍ियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. वहीं नीतीश राणा इस आईपीएल फ्रेंचाइजी के उप-कप्तान होंगे. केकेआर की मेंटरश‍िप इस बार गौतम गंभीर करेंगे.

श्रेयस अय्यर होंंगे KKR के IPL 2024 में कप्तान (@IPL) श्रेयस अय्यर होंंगे KKR के IPL 2024 में कप्तान (@IPL)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

Shreyas Iyer Captain of KKR, Nitish Rana named Vice-Captain: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी एक बार फिर से श्रेयस अय्यर संभालेंगे. वहीं नीतीश राणा टीम के उपकप्तान होंगे, ज‍िन्होंने पिछले आईपीएल सीजन में टीम की कमान संभाली थी. गौतम गंभीर को हाल ही में कोलकाता टीम का मेंटर बनाया गया था. 

कोलकाता नाइटराइर्स के कप्तान वेंकी मैसूर ने इस बात की जानकारी दी. वेंकी ने कहा, यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्रेयस चोट के कारण आईपीएल 2023 से चूक गए. लेकिन हमें खुशी है कि वह कप्तान के रूप में वापस आ गए हैं. जिस तरह से उन्होंने अपनी चोट से उबरने के लिए कड़ी मेहनत की है और जिस तरह का फॉर्म उन्होंने दिखाया है, वह उनके कैरेक्टर को दिखाता है. 
 

Advertisement

वेंकी ने कहा,  'हम इस बात के लिए भी आभारी हैं कि नीतीश पिछले सीजन में श्रेयस की जगह लेने के लिए सहमत हुए थे और उन्होंने शानदार काम किया. इसमें कोई संदेह नहीं है कि उप-कप्तान के रूप में नीतीश #TeamKKR के हर संभव तरीके से श्रेयस का समर्थन करेंगे. 

दोबारा KKR कप्तान बनने पर श्रेयस का आया रिएक्शन 

श्रेयस अय्यर ने दोबारा KKR कप्तान बनने पर कहा कि उनका मानना है कि पिछले सीजन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिसमें चोट के कारण शामिल थी. श्रेयस ने कहा कि नीतीश ने अपनी लीडरश‍िप से भी बहुत अच्छा काम किया. मुझे खुशी है कि केकेआर ने उन्हें उपकप्तान बनाया है. इसमें कोई संदेह नहीं कि इससे टीम का लीडरश‍िप ग्रुप और मजबूत होगा.

श्रेयस की गैरमौजूदगी में नीतीश का 2023 IPL में ऐसा था प्रदर्शन

Advertisement

 KKR की कप्तानी पिछले सीजन में संभालने वाले नीतीश राणा ने 14 मैचों में 31.77 के एवरेज और 140.96 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए थे, वहीं 3 विकेट भी झटके थे. वहीं, श्रेयस अय्यर 2022 आईपीएल सीजन में कोलकाता की टीम में 12.25 करोड़ रुपए में शामिल किए गए थे. श्रेयस ने 2022 के आईपीएल के 14 मैचों में 30.85 के एवरेज और 134.56 के स्ट्राइक रेट से 401 रन बनाए थे.

गुजरात टाइटंस की कप्तानी गिल को, क्या पंत को भी मिलेगी कप्तानी 

गुजरात टाइटंस के कप्तान अब शुभमन गिल हैं, जो हार्द‍िक पंड्या के मुंबई इंडियंस के पाले में जाने के बाद पहली बार कप्तानी संभालेंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम में कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर की वापसी हो चुकी है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स टीम की कमान ऋषभ पंत दोबारा संभाल सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement