Advertisement

IND vs NZ CT 2025 Final: कोहली, रोहित, पंड्या नहीं... इस ख‍िलाड़ी से चैम्प‍ियंस ट्रॉफी फाइनल में सावधान रहे न्यूजीलैंड, आंकड़े हैं खतरनाक

IND vs NZ CT 2025 Final: चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को होना है. इस मुकाबले में एक भारतीय ख‍िलाड़ी ऐसा है, जो वनडे फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के ल‍िए रोहित शर्मा, विराट कोहली से भी ज्यादा खतरनाक है.

Shreyas Iyer (Getty) Shreyas Iyer (Getty)
aajtak.in
  • दुबई ,
  • 06 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

Shreyas Iyer vs New Zealand in ODI's:  ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत बनाम न्यूजीलैंड की भ‍िड़ंत दुबई में 9 मार्च को होनी है. साल 2000 में भी दोनों देश इसी टूर्नामेंट में एक दूसरे के आमने-सामने आए थे. तब न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर अपनी पहली ICC ट्रॉफी जीती थी. 

भारतीय टीम में विराट कोहली, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या से इस मुकाबले में बड़ी पारी की उम्मीद होगी. ये सभी पांच खिलाड़ी ऐसे हैं, जो चल गए तो पूरा मैच ही पलट सकते हैं. लेकिन भारत के लिए न्यूजीलैंड के ल‍िए खिलाफ होने वाले मुकाबले में कोई एक ख‍िलाड़ी सबसे बड़ा एक्स फैक्टर है तो वो श्रेयस अय्यर हैं. 

Advertisement
श्रेयस अय्यर 2023 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ शतक जड़ने के बाद जश्न मनाते हुए (Getty) 

न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड चौंकाने वाला है. क्योंकि श्रेयस का वनडे में ओवरऑल उनका एवरेज 48.2 है, जो न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ 70.37 हो जाता है. अय्यर ने न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ 9 मुकाबलों में 563 रन बनाए हैं. जहां उनके नाम 2 शतक भी हैं. अय्यर ने ओवरऑल 69 वनडे में 2797 रन बनाए हैं, जहां उनके नाम 5 शतक हैं. यानी साफ है कि जब श्रेयस वनडे में कीवी टीम के ख‍िलाफ खेलने उतरते हैं तो अलग हो जाते हैं.     

न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ वो सबसे पहला वनडे मुकाबला 5 फरवरी 2020 को हैम‍िल्टन में खेले थे, जहां उन्होंने 103 रन बनाए थे. हालांकि भारतीय टीम यह मुकाबला हार गई थी, लेकिन श्रेयस अलग ही टच में थे. इसके बाद उन्होंने उसी दौरे पर  52, 62 रनों की पारी खेली. 

Advertisement

इसके बाद आया साल 2022, जहां उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वनडे मैच भी खेले, यहां उन्होंने 80 और 49 रन बनाए. लेकिन फिर जब आप जब ICC इवेंट्स को देखते हैं, तो श्रेयस ने वर्ल्ड कप 2023 में धर्मशाला में 33, मुंबई में सेमीफाइनल में 105 और अब दुबई में 79 रन बनाए हैं. यानी श्रेयस न्यूजीलैंड के खिलाफ जहां भी खेले हैं, वो चले हैं. ICC इवेंट्स में न्यूजीलैंड के विरुद्ध उन्होंने तीन पारियों में 72 की औसत और 110 की स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए हैं. 

श्रेयस अय्यर का वनडे रिकॉर्ड 
69 वनडे मैच, 2797 रन, 128* हाइएस्ट स्कोर, 48.22 एवरेज, 5 शतक 
श्रेयस अय्यर का वनडे रिकॉर्ड vs न्यूजीलैंड 
9 वनडे मैच, 563 रन, 105 हाइएस्ट स्कोर, 70.37 एवरेज, 2 शतक     

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement