Advertisement

Shubman Gill Ishan Kishan: ईशान किशन और शुभमन गिल की दोस्ती... रूम शेयर करते हैं, पर रोज होती है लड़ाई और 'गाली-गलौज'

भारतीय टीम ने हैदराबाद वनडे मैच में न्यूजीलैंड टीम को 12 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मैच में ओपनर शुभमन गिल ने डबल सेंचुरी लगाई और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. इसी मैच के बाद रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शुभमन गिल का इंटरव्यू लिया, जिसमें कई खुलासे हुए...

Shubman Gill and Ishan Kishan (@BCCI) Shubman Gill and Ishan Kishan (@BCCI)
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

Shubman Gill Ishan Kishan: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में जीत के साथ आगाज किया. हैदराबाद में खेला गया पहला मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें टीम इंडिया ने 12 रनों से जीत दर्ज की. मैच में ओपनर शुभमन गिल ने 208 रनों की शानदार दोहरी शतकीय पारी खेली.

मैच के बाद रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शुभमन गिल का इंटरव्यू लिया. इसी दौरान पता चला कि ईशान ने बताया कि गिल उनके ही कमरे में सोते हैं. इस बीच गिल ने भी खुलासा किया कि उनकी और ईशान की रोज लड़ाई होती है. बात गली-गलौज तक पहुंच जाती है.

Advertisement

ईशान के सवाल पर शुभमन गिल ने दिया ये जवाब

मगर इसी दौरान रोहित ही सारे सवाल पूछे जा रहे थे, तो उन्होंने मजाक में कहा कि ये (ईशान) यहां क्या कर रहा है? इस पर सभी हंसने लगते हैं. फिर ईशान पूछते हैं कि मैच से पहले गिल का क्या रूटीन है? मैच से एक दिन पहले शुभमन गिल क्या करते हैं?

इस पर रोहित ने कहा कि दोनों साथ में रहते हो, तुम्हें नहीं पता है क्या? फिर हंसते हुए ईशान कहते हैं कि मैं तो जानता हूं, लेकिन लोगों को पता चलना चाहिए. इसके बाद शुभमन गिल जवाब देते हैं, 'प्री मैच रूटीन मेरा ये बंदा सारा खराब कर देता है, क्योंकि ये मुझे सोने नहीं देता है. एयरपॉड्स नहीं लगाता और फुल आवाज में फिल्म देखता है. इसको मैं गालियां देकर कहता हूं कि आवाज कम कर ले या एयरपॉड्स लगा ले. तो कहता है कि तू मेरे रूम में सो रहा है. मेरी मर्जी से चलेगा. ये है प्री मैच और हर रोज लड़ाई होती है.'

Advertisement

डबल सेंचुरी के बाद ईशान तीन मैच क्यों नहीं खेले?

इसके बाद ईशान कहते हैं, 'मुझे लगता है कि तू मेरे रूम में सोया था, इसलिए आज तूने मेरे रन भी बना दिए हैं.' इसके बाद रोहित शर्मा ने ईशान किशन से कहा कि तू डबल सेंचुरी लगाने के बाद तीन मैच नहीं खेला? इस पर ईशान कहते हैं कि भैया आप ही तो कप्तान थे. इतना कहकर तीनों जमकर हंसने लगते हैं.

ईशान कहते हैं सब चीजों से सीख मिलती है. रोहित ने कहा कि नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है? इसके जवाब में ईशान कहते हैं कि बहुत अच्छा लगता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement