
Ishan Kishan Shubman Gill: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टेस्ट टीम में पहली बार सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को भी जगह मिली है. ऐसे में दोनों के पास डेब्यू का शानदार मौका है.
टेस्ट स्क्वॉड में पहली बार चुने जाने को लेकर भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने ईशान किशन का इंटरव्यू लिया और उनसे मजेदार सवाल भी किए. बता दें कि ईशान ने टी20 और वनडे में डेब्यू करते हुए पहली बॉल पर बाउंड्री से खाता खोला था.
टशन में गलत शॉट नहीं खेल सकता
ऐसे में शुभमन गिल ने सवाल पूछ लिया कि क्या टेस्ट डेब्यू में भी वह बाउंड्री से ही खाता खोलेंगे? इस पर ईशान ने कहा कि टेस्ट मैच वनडे और टी20 से काफी अलग होता है. इसमें अपनी यंगस्टर्स वाली हरकत (आक्रामक और उटपटांग शॉट खेलना) दिखाने में दिमाग लगाना होता है.
ईशान ने कहा, 'नहीं, टेस्ट में मैं जहां नंबर-6 पर बैटिंग करता हूं, वहां पर हालात समझना बेहद जरूरी होता है. अलग टीम की स्थिति ठीक नहीं है और मैं अपने टशन में जाकर गलत शॉट खेल लूं, तो टीम के लिए अच्छा नहीं होगा. अभी इतना अनुभव तो हो गया है कि चौके-छक्के से ज्यादा जरूरी होता है कि आप उस स्थिति में जाकर किस तरह से टीम को अच्छी स्थिति में लाते हो. तो मैं उस हिसाब से देखूंगा. हां यदि बॉल अच्छी जगह पर होगी और फील्डर्स ऊपर होंगे, तो मैं बिल्कुल ट्राई करूंगा. यदि अच्छी बॉलिंग चल रही होगी, तो फिर बॉल को सम्मान भी दे सकता हूं.'
चौके-छक्के के बारे में सोचते हैं ईशान
इस पर गिल ने पूछा कि आप कह रहे हैं कि चौके-छक्के के बारे में नहीं सोचते. स्थिति के हिसाब से खेलते हैं? इस पर ईशान ने कहा, 'नहीं जरूर सोचता हूं, लेकिन व्हाइट बॉल और रेड बॉल क्रिकेट में काफी अंतर होता है. व्हाइट बॉल में नंबर-6 पर बैटिंग करने जाते हैं, तो बॉल स्विंग नहीं हो रही होती है. पर रेड बॉल में बॉलर्स कुछ-कुछ यूज करते हैं. तब वहां आपको दिमाग लगाना होता है. खासकर अपनी यंगस्टर्स वाली हरकत दिखाने में.'
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा ( टेस्ट सीरीज शेड्यूल):
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद