Advertisement

Shubman Gill in Asia Cup 2023: 9 मिनट में गिल हुए अंदर, टीम इंडिया में लौटी 'सांस', वसीम जाफर की ये 'मछली' वायरल

एशिया कप 2023 को लेकर BCCI ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. 17 सदस्यीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी. टीम के ऐलान के दौरान ही ब्रॉडकास्टर ने एक बड़ी गलती कर दी, जिस कारण यूजर्स ने उसे जमकर ट्रोल किया.

भारतीय ओपनर शुभमन गिल. भारतीय ओपनर शुभमन गिल.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

Shubman Gill in Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. मगर यहां भारतीय टीम के ऐलान के वक्त सबसे बड़ी गलती ब्रॉडकास्टर ने ही कर दी.

ब्रॉडकास्टर ने सोमवार दोपहर 1.26 बजे भारतीय टीम के ऐलान की जानकारी दी. मगर यहां उन्होंने एक गलती यह कर दी कि शुभमन गिल को स्क्वॉड से बाहर कर दिया. तब तक लगभग सभी जगह यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई थी. मगर ब्रॉडकास्टर ने थोड़ी देर में ही अपनी गलती सुधार ली.

Advertisement

पहली बार में गिल का नाम गायब था

यह गलती भी बीसीसीआई चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सुधारी गई. जब उन्होंने टीम का आधिकारिक ऐलान किया तो उसमें शुभमन गिल का नाम था. इसके बाद ब्रॉडकास्टर ने 1.35 बजे दूसरी टीम शेयर की, जिसमें गिल का नाम जोड़ा गया. इस तरह 9 मिनट में गिल टीम के अंदर आ गए.

वसीम जाफर ने इस तरह किया ट्रोल

इस कंफ्यूजन को लेकर सोशल मीडिया में कमेंट्स की बाढ़ आ गई और शुभमन गिल ट्रेंड करने लगे. फैन्स ने इसे लेकर ब्रॉडकास्टर और बीसीसीआई दोनों को ट्रोल किया. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने मछली की एक फोटो शेयर कर अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसा.

जाफर ने मछली की 2 फोटो शेयर की. जब भारतीय टीम में गिल का नाम नहीं था. उस पर तंज कसते हुए जाफर ने एक फोटो शेयर की, जिसमें मछली मरी हुई दिख रही है. मगर जब गिल का नाम जोड़ा गया, तो मानो उसमें जान आ गई. उसी पर मछली की हंसते हुए और उसके गिल्स को दिखाते हुए फोटो शेयर की. उनकी यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है.

Advertisement

अन्य यूजर्स ने भी जमकर लगाई क्लास

दरअसल, मछलियां पानी में सांस लेने का काम 'गिल्स' के जरिए करती हैं, लेकिन उनके सांस लेने की प्रक्रिया की शुरुआत पहले उनके पानी को मुंह में लेने से शुरू होती है. यह पानी पंखों जैसे पतली परत से होकर गुजरता है जो कि उनकी गिल्स में मौजूद होती हैं. जाफर ने इसी गिल्स को गिल से जोड़कर तंज कसा है.

Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें 

इनके अलावा भी अन्य यूजर्स ने ब्रॉडकास्टर्स की जमकर क्लास लगाई. कुछ ने तो द कपिल शर्मा शो के फेवरेट कैरेक्टर डॉ. मशहूर गुलाटी के फोटो शेयर कर लिखा- कैसा लगा मेरा मजाक. जबकि कुछ यूजर्स ने फिल्म गंगाजल की एक क्लिप शेयर की, जिसमें 'भारी मिस्टेक हो गया सर, एकदम ब्लंडर हो गया' डॉयलॉग दिखाया गया.

एशिया कप का शेड्यूल:
30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल - मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका - कैंडी 
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान - कैंडी
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान - लाहौर
4 सितंबर: भारत vs नेपाल - कैंडी
5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान - लाहौर

6 सितंबर: A1 Vs B2 - लाहौर 
9 सितंबर: B1 vs B2 - कोलंबो  ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)
10 सितंबर: A1 vs A2 - कोलंबो  (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है) 
12 सितंबर: A2 vs B1 - कोलंबो  
14 सितंबर: A1 vs B1 - कोलंबो 
15 सितंबर: A2 vs B2 - कोलंबो 
17 सितंबर: फाइनल - कोलंबो

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement