Advertisement

ICC Rankings: शुभमन गिल ने बाबर आजम को कर दिया चित... चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ही बने दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज

नवीनतम आईसीसी रैंकिंग में शुभमन गिल ने जोरदार उपलब्धि हासिल की है. बल्लेबाजों की रैंकिंग में उन्होंने पाकिस्तान के धुरंधर बाबर आजम को पछाड़ दिया है और दुनिया के शीर्ष वनडे बल्लेबाज बन गए हैं. 

Shubman Gill-Babar Azam Shubman Gill-Babar Azam
aajtak.in
  • दुबई,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले नवीनतम आईसीसी रैंकिंग में शुभमन गिल ने जोरदार उपलब्धि हासिल की है. बल्लेबाजों की रैंकिंग में उन्होंने पाकिस्तान के धुरंधर बाबर आजम को पछाड़ दिया है और दुनिया के शीर्ष वनडे बल्लेबाज बन गए हैं. 

दूसरी तरफ श्रीलंका के स्पिनर महीश तीक्ष्णा वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को पछाड़कर पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया है. 

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत से ठीक पहले रैंकिंग में शीर्ष पर यह एक बड़ा बदलाव है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान तथा दुबई में 8 टीम के टूर्नामेंट के दौरान आने वाले हफ्तों में क्या होगा.

गिल (रेटिंग- 796) पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं और हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज के तीसरे वनडे के दौरान अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी शतकीय पारी 25 साल के खिलाड़ी को रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचाने के लिए काफी थी.

यह दूसरी बार है जब गिल ने वनडे क्रिकेट में नंबर 1 रैंकिंग हासिल की है. गिल ने इससे पहले 2023 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बीच बाबर को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया था.

बाबर दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं और नए नंबर-1 बल्लेबाज गिल से 23 रेटिंग अंक पीछे हैं, जबकि भारत के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं और अपने साथी भारतीय सलामी बल्लेबाज से 45 रेटिंग अंक पीछे हैं.

Advertisement

न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल (दो स्थान ऊपर चढ़कर 5वें स्थान पर) और श्रीलंका के तेज गेंदबाज चरिथ असलांका (8 स्थान ऊपर चढ़कर 8वें स्थान पर) भी शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे, जबकि पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान 6 स्थान चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए और उन्होंने अपने करियर की सर्वोच्च रेटिंग हासिल की.

श्रीलंका चैम्पियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहा, लेकिन हाल ही में तीक्ष्णा के चार विकेट की बदौलत उसने दो मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया था.

तीक्ष्णा के 680 रेटिंग अंक हैं, जबकि उनके बाद दूसरे स्थान पर राशिद, तीसरे पर नामीबिया के बर्नार्ड स्कोल्ट्ज, चौथे पर भारत के कुलदीप यादव और पांचवें स्थान पर पाकिस्तान के शाहीन शाह आफरीदी हैं.

तीक्षणा और राशिद के बीच हालांकि सिर्फ 11 अंकों का अंतर है और अफगानिस्तान का स्पिनर चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल करने को बेताब होगा.

अफगानिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी शीर्ष रैंकिंग वाले ऑलराउंडर बने हुए हैं. उनके बाद सिकंदर रजा, अजमतुल्लाह उमरजई, मेहदी हसन मिराज और राशिद का नंबर आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement