Advertisement

IPL-11: आचार संहिता के उल्लंघन पर सिद्धार्थ कौल को फटकार

सिद्धार्थ कौल को पारी के 16वें ओवर में मयंक मार्कंडेय को एलबीडब्ल्यू आउट करने के बाद बल्लेबाज के सामने जोश में जश्न मनाने का दोषी पाया गया था.

सिद्धार्थ कौल सिद्धार्थ कौल
तरुण वर्मा
  • मुंबई,
  • 25 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 11वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल युवा तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को आईपीएल की आचार सहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. आईपीएल की ओर से बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई.

इसमें कहा गया कि हैदराबाद टीम के गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मैच में आचार सहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है.

Advertisement

बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार कौल ने खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए आईपीएल आचार संहिता के 2.1.4 के अंतर्गत लेवल एक का उल्लंघन करने का अपराध स्वीकार कर लिया है.

आईपीएल आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन में मैच रेफरी का फैसला अंतिम और स्वीकार्य होता है. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस कम स्कोर वाले मैच में सनराइजर्स ने मुंबई को 31 रन से हराया था.

कौल ने इस मैच में 23 रन देकर तीन विकेट लिए और 119 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई की टीम को 87 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई. उन्हें पारी के 16वें ओवर में मयंक मार्कंडेय को एलबीडब्ल्यू आउट करने के बाद बल्लेबाज के सामने जोश में जश्न मनाने का दोषी पाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement