Advertisement

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान टीम सेलेक्शन में 'सिफारिश' पर सख्त कदम, अध्यक्ष नजम सेठी ने दे डाली वॉर्निंग

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी ने सिफारिश को लेकर सख्त कदम उठाया है. इसी के साथ उन्होंने कहीं ना कहीं यह तो मान ही लिया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में सेलेक्शन के लिए सिफारिश चलती है. लोगों की जॉब के लिए भी सिफारिश होती है. तभी नजम सेठी को यह कदम उठाना पड़ा और वॉर्निंग देनी पड़ी है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Getty) पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Getty)
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में सेलेक्शन के लिए खिलाड़ियों की सिफारिश को लेकर कई बार खबरें सामने आई हैं. ऐसा कई बार हुआ है, जब कुछ खिलाड़ियों के सेलेक्शन पर भी उंगलियां उठी हैं. स्टेडियम में भी कई बार फैन्स ने कुछ सिफारिशी प्लेयर्स को देखकर उन्हें 'पर्ची-पर्ची' कहकर चिढ़ाया है. पर्ची प्लेयर का मतलब सिफारिशी प्लेयर ही होता है.

Advertisement

अब इसी सिफारिश को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी ने सख्त कदम उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लोगों को वॉर्निंग दी है कि किसी भी प्लेयर या व्यक्ति की जॉब के लिए सिफारिश ना करें. यानी अब पीसीबी में सिफारिश मान्य नहीं होगी.

PSL मैचों के फ्री टिकट या पास भी नहीं मिलेंगे

नजम सेठी ने दो ट्वीट किए. इनमें कहीं ना कहीं उन्होंने यह तो मान ही लिया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में सेलेक्शन के लिए सिफारिश चलती है. लोगों की जॉब के लिए भी सिफारिश होती है. तभी नजम सेठी को यह कदम उठाना पड़ा और वॉर्निंग देनी पड़ी है. नजम सेठी ने साथ ही कहा है कि अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी मैचों के पास किसी को भी फ्री में नहीं दिए जाएंगे.

Advertisement

पीसीबी के अध्यक्ष ने पहला ट्वीट किया, जिसमें स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि कोई भी करीबी दोस्त हो या रिश्तेदार, किसी को भी पीएसएल मैचों के फ्री पास नहीं मिलेंगे. नजम सेठी ने फ्री पास नहीं बांटने का कारण भी बताया है. उन्होंने कहा है कि नेशनल असेंबली की तरफ से फ्री पास की परंपरा से बचने के लिए हिदायत दी गई है.

पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने लगातार दो ट्वीट किए

नजम सेठी ने पहले ट्वीट में लिखा, 'मैं सभी दोस्तों और उच्च-अधिकारियों से व्यक्तिगत तौर पर यह निवेदन करना चाहता हूं कि वो अगले महीने से शुरू होने वाले PSL सीजन के दौरान मैचों के फ्री टिकट या पास ना मांगें. पीसीबी का ऑडिट करने वाली नेशनल असेंबली की लोक लेखा समिति ने हमें इस परंपरा से दूर रहने के लिए वॉर्निंग दी है.'

अपने दूसरे ट्वीट में नजम सेठी ने लिखा, 'मैं अपने दोस्तों और उच्च-अधिकारियों से यह भी निवेदन करता हूं कि टीम में सेलेक्शन के लिए किसी खिलाड़ी, कोच या किसी और की भी कोई सिफारिश ना करें. कर्मचारियों की भर्ती और सम्मान-सुविधा के लिए भी सिफारिश ना करें. पीसीबी वर्ल्ड के टॉप प्रोफेशनल ऑर्गनाइजेशंस से प्रतिस्पर्धा करती है. ऐसे में अयोग्य होने का खतरा मोल नहीं ले सकते.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement