Advertisement

Ranji Trophy: पुणे स्टेडियम में क्रिकेट मैच के दौरान टल गया बड़ा हादसा... बाल-बाल बचे खिलाड़ी

रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप-ए में महाराष्ट्र और झारखंड के बीच 12 जनवरी से 4 दिवसीय मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA) खेला जा रहा है. मुकाबले के दूसरे दिन स्टेडियम में एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें प्लेयर बाल-बाल बच गए...

पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम. (Pune MCA Stadium) पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम. (Pune MCA Stadium)
aajtak.in
  • पुणे,
  • 14 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

Maharashtra Vs Jharkhand Ranji Trophy Match: भारत में इन दिनों घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप-ए में महाराष्ट्र और झारखंड के बीच 4 दिवसीय अहम मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच 12 जनवरी से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA) खेला जा रहा है.

मगर इसी मुकाबले के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. हालांकि अच्छी बात यह रही कि कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है. हादसे में खिलाड़ी बाल-बाल बच गए. दरअसल, यह घटना मैच के दूसरे दिन हुई.

Advertisement

मैच में तीन दिन में लगे 4 शतक

बता दें कि मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की टीम ने 403 रन बनाए थे. टीम के लिए कप्तान विराट सिंह ने सबसे ज्यादा 108 रनों की दमदार पारी खेली. जबकि कुमार सूरज ने 83 रन और शाहबाज नदीम ने 41 रन बनाए. 

इसके जवाब में महाराष्ट्र की टीम ने पहली पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 543 रन बना लिए हैं. टीम के लिए कप्तान केदार जाधव ने 182 रनों की पारी खेली. जबकि पवन शाह ने 136 और अंकित बावने ने 114 रनों की दमदार पारी खेली.

मैच में तूफान के कारण हुई घटना

इसी मुकाबले के दौरान दूसरे दिन यह घटना हुई, जब मैदान पर लगी साइटस्क्रीन टूट गई. उस दौरान इस हादसे के कारण मुकाबले को करीब 30 मिनट तक रोकना पड़ा था. यह हादसा तेज हवाओं के कारण ऐसा हुआ था. जब यह हादसा हुआ तब झारखंड की पारी खत्म हो गई थी.

Advertisement

इनिंग ब्रेक के कारण सभी प्लेयर अपने ड्रेसिंग रूम में थे. यही वजह भी रही कि खिलाड़ी बाल-बाल बच गए और बड़ा हादसा होने से टल गया. घटना के बाद ग्राउंड स्टाफ ने तत्परता दिखाई और तेजी के साथ साइटस्क्रीन को ठीक किया गया. उसके बाद मुकाबला फिर से शुरू हुआ.

बारिश के कारण खराब हुई थी साइटस्क्रीन

MCA अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले शहर में भारी बारिश हुई थी. यही कारण था कि टीमें मैच से पहले प्रैक्टिस भी नहीं कर सकीं. इसी बारिश के कारण इस साइटस्क्रीन का फ्रेम क्षतिग्रस्त हो गया था. अधिकारी ने कहा कि यदि इतना बड़ा तूफान मैदान से टकराएगा तो कोई क्या कर सकेगा.

बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान इस मैदान पर 5 मैच भी हुए थे. 2012 में बने इस स्टेडियम में अब तक 51 IPL मैच भी हो चुके हैं. इस मैदान में अब तक 2 टेस्ट, चार टी20 और 12 वनडे मुकाबले हो चुके हैं.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement