Advertisement

Singer KK Death: देखो-देखो, जोश ऑफ इंडिया... 1999 वर्ल्ड कप का ये सॉन्ग आपको याद है?

इंग्लैंड में आयोजित 1999‌ वर्ल्ड कप में मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुवाई वाली टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और वह सुपर-6 स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई. उस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम चैम्पियन रही थी.

KK KK
टीके श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST
  • मशहूर सिंगर केके का हुआ निधन
  • केके का रहा क्रिकेट से गहरा नाता

मशहूर सिंगर केके का मंगलवार को कोलकाता में निधन हो गया. केके एक लाइव कॉन्सर्ट करने गए थे, जहां कॉन्सर्ट के बाद अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी और वो गिर गए. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. केके के असामयिक निधन से पूरे बॉलीवुड में मातम पसरा हुआ है और‌ फैन्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Advertisement

केक का रहा क्रिकेट से गहरा नाता 

केके का क्रिकेट से भी गहरा नाता रहा है. दरअसल देखो-देखो, देखो-देखो जोश ऑफ इंडिया...  ये गीत 1999 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान खूब चला था. इसमें अजहर, गांगुली, द्रविड़ सब दिखे थे. इस ऑफिशियल सॉन्ग को आवाज देने के लिए सिंगर्स की कमी नहीं थी, लेकिन एक जोश से भरे आवाज की जरूरत थी. ये जोश भरी आवाज केके में थी और उन्होंने देश के लिए गाया भी.

दिल्ली में जन्मे कृष्ण कुमार कुन्नत (KK) के बारे में कहा जाता है कि 1999 वर्ल्ड कप के दौरान वो अपने करियर को लेकर संघर्ष कर रहे थे. कुमार सानू, उदित नारायण, अभिजीत, सुखविंदर सिंह जैसे गायकों के बीच अपनी जगह बनाना केके के लिए बड़ी चुनौती थी. हालांकि विज्ञापन, सीरियल और दूसरी भाषाओ की फिल्मों में आवाज देकर धीरे-धीरे अपनी पहचान बना ली.

Advertisement

उनकी किस्मत का सितारा तब बुलंद हुआ जब बॉलीवुड का वो एवर ग्रीन गाना गाने को मिला जो आज भी सुपर हिट है. वो गाना था, तड़प-तड़पकर.... (हम दिल दे चुके सनम). लेकिन ये सब इतनी आसनी से नहीं हुआ. इसके पीछे उनका जज्बा और जोश था. शायद यही वजह होगी, जिससे उन्हें वर्ल्ड कप के गीत 'देखो-देखो, जोश ऑफ इंडिया...' को आवाज देना का मौका मिला.

भारत का रहा था निराशाजनक प्रदर्शन

इंग्लैंड में आयोजित 1999‌ वर्ल्ड कप में मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुवाई वाली टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और वह सुपर-6 स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई. हालांकि, भारतीय टीम सुपर सिक्स के एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 47 रनों से पटखनी दी थी. साथ ही 1999 वर्ल्ड कप में ही सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के बीच 318 रनों की साझेदारी हुई थी.

1999 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम चैम्पियन रही थी. लॉर्ड्स में आयोजित फाइनल मुकाबले में स्टीव वॉ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी थी. 'द वॉल' नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने उस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 461 रन बनाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement