Advertisement

भारत-ए ने अफ्रीका को पारी से दी मात, सिराज ने मैच में चटकाए 10 विकेट

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पूरे मैच में छाए रहे. उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट चटकाए. पहली पारी में इस भारतीय गेंदबाज ने 56 रन देकर 5 विकेट निकाले, जबकि दूसरी पारी में 73 रन खर्च कर आधे अफ्रीकी खिलाड़ी को पवेलियन की राह दिखाई.

मो. सिराज मो. सिराज
विश्व मोहन मिश्र
  • बेंगलुरु,
  • 07 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

रूडी सेकेंड और शॉन वॉन बर्ग की जुझारू पारियों के बावजूद भारत-ए ने पहले चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका-ए को पारी और 30 रनों से हराया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने दो मैचों की सीरीज में शुरुआती बढ़त हासिल की.

पहली पारी में 338 रनों से पिछड़ने और फिर मोहम्मद सिराज (73 रन देकर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी से शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के कारण दक्षिण अफ्रीकी टीम पर बड़े अंतर से हार का खतरा मंडरा रहा था. चौथे दिन उसके बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी की, लेकिन उसकी मैच ड्रॉ कराने की कोशिशें आखिर में नाकाम रहीं और पूरी टीम दिन के आखिरी सत्र में 308 रनों पर आउट हो गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ऑटो ड्राइवर के बेटे ने आज संभाला टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका-ए ने दूसरी पारी सुबह चार विकेट पर 99 रन से आगे शुरू की. इसके बाद तीसरे दिन के अविजित बल्लेबाज जुबैर हमजा (63), रूडी सेकेंड (94) और वॉन बर्ग (50) ने अर्धशतक जमाए. हमजा दिन के नौवें ओवर में आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद सेकेंड और बर्ग ने अगले 50 ओवर तक कोई झटका नहीं लगने दिया, जिससे मैच के ड्रॉ होने की संभावना बनी थी.

रजनीश गुरबानी (45 रन देकर दो) ने 99वें ओवर में वॉन बर्ग की एकाग्रता भंग कर सेकेंड के साथ उनकी पांचवें विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी तोड़ी. निचले क्रम के बल्लेबाजों में से डेन पीट (37 गेंदों पर आठ) और मालुसी सिबोतो (50 गेंदों पर नाबाद सात) ने भी क्रीज पर पर्याप्त समय बिताया. इस युजवेंद्र चहल ने सेकेंड को एलबीडब्ल्यू कर शतक पूरा करने से रोका. सेकेंड ने 214 गेंदें खेलीं और 15 चौके लगाए.

Advertisement

अक्षर पटेल ने ब्यूरॉन हेंड्रिक्स (10) के संघर्ष पर विराम लगाया, जबकि सिराज ने दिन के अंतिम क्षणों में डुआने ओलिवर को विकेट के पीछे कैच कराकर अपना पांचवां विकेट लेने के साथ ही भारत को जीत दिलाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement