Advertisement

वर्ल्ड टी20 के लिए छह भारतीय और चार महिला अधिकारी नियुक्त

आईसीसी ने वर्ल्ड टी20 के लिए मैच अधिकारियों की सूची की घोषणा कर दी जिसमें मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ समेत छह भारतीय शामिल किए गए हैं. अगले महीने होने वाले वर्ल्ड टी20 में आईसीसी की 31 सदस्यीय प्लेइंग कंट्रोल टीम के सदस्य होंगे जिसमें पहली बार चार महिला मैच अधिकारियों को भी शामिल किया गया है.

इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

आईसीसी ने वर्ल्ड टी20 के लिए मैच अधिकारियों की सूची की घोषणा कर दी जिसमें मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ समेत छह भारतीय शामिल किए गए हैं. अगले महीने होने वाले वर्ल्ड टी20 में आईसीसी की 31 सदस्यीय प्लेइंग कंट्रोल टीम के सदस्य होंगे जिसमें पहली बार चार महिला मैच अधिकारियों को भी शामिल किया गया है.

आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘मजबूत प्लेइंग कंट्रोल टीम में आईसीसी मैच रैफरियों और अंपायरों की एलीट पैनल के 12 सदस्य, अंतरराष्ट्रीय अंपायरों की पैनल के 10 सदस्य और आईसीसी एसोसिएट तथा एफीलिएट अंतरराष्ट्रीय अंपायरों की पैनल के दो सदस्य हैं. जिम्बाब्वे और हांगकांग के बीच नागपुर में आठ मार्च को होने वाले टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीनाथ रैफरी होंगे. वह प्लेइंग कंट्रोल टीम की अगुवाई करेंगे जिसमें अलीम दार और इयान गूड मैदानी अंपायर, मराइस इरास्मस टीवी अंपायर और रिचर्ड इलिंगवर्थ चौथे अंपायर होंगे.

Advertisement

आठ मार्च से तीन अप्रैल तक होने वाले टूर्नामेंट में अंपायरों की पैनल में दो महिला अंपायर न्यूजीलैंड की कैथलीन क्रॉस और ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसाक भी हैं. दोनों थाईलैंड में महिला वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट क्वालीफायर में भी अंपायर थी. क्रॉस 16 मार्च को चेन्नई में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले महिला टीम के मैच में अनिल चौधरी के साथ अंपायरिंग करेंगी. वह आईसीसी वर्ल्ड टी20 में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला होगी. दो दिन बाद पोलोसाक मोहाली में न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच होने वाले महिला टीम के मैच में विनीत कुलकर्णी के साथ अंपायरिंग करेंगी.

क्रॉस आईसीसी अंपायरों की पैनल में शामिल होने वाली पहली महिला बनी जब उसे 2014 में आईसीसी एसोसिएट और एफीलिएट अंतरराष्ट्रीय अंपायरों की पैनल में शामिल किया गया था. इससे पहले वह 2000, 2009 और 2013 में महिला वर्ल्ड कप, 2011 महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर और 2013 और 2015 वर्ल्ड टी20 क्वालीफायर में अंपायर रह चुकी हैं.

Advertisement

हाल ही में कैथी ने आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप डिवीजन तीन और पांच समेत पुरुष वर्ग में कई टूर्नामेंटों में काम किया है. 24 अंपायरों में से 12 आईसीसी वर्ल्ड टी20 में पदार्पण करेंगे. इनमें अनिल चौधरी, जोहान क्लोएटे, कैथलीन क्रॉस, साइमन फ्राय, क्रिस गाफेनी, माइकल गॉ, विनीत कुलकर्णी, सी के नंदन, रूचिरा पेलियागुरुगे, क्लेयर पोलोसाक, सी शमसुद्दीन और जोएल विल्सन शामिल हैं.

मैच रैफरी: डेविड बून, क्रिस ब्रॉड, जेफ क्रो, रंजन मदुगले, एंडी पायक्रॉफ्ट, रिची रिचर्डसन, जवागल श्रीनाथ.

अंपायर: अनिल चौधरी, जोहान क्लोएटे, कैथी क्रॉस, अलीम दार, कुमार धर्मसेना, मराइस इरास्मस, साइमन फ्राय, क्रिस गाफाने, माइकल गॉ, इयान गूड, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटरबोरो, विनीत कुलकर्णी, नाइजेल लोंग, रेनमोर मार्तिनेज, सी के नंदन, ब्रूस ओक्सेनफोर्ड, रुचिरा पी, क्लेयर पोलोसाक, पॉल रेफील, सी शमसुद्दीन, रवि सुंदरम, रॉड टकर और जोएल विल्सन.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement