Advertisement

PAK-WI सीरीज पर‌ कोरोना का साया, 6 पाकिस्तानी खिलाड़ी पॉजिटिव

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच आगामी वनडे सीरीज पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.  कराची में होने जा रही तीन मैचों की सीरीज से पहले पाकिस्तान टीम की छह सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. ये सभी छह खिलाड़ी फिलहाल आइसोलेशन में हैं.

PAK Women (@PCB) PAK Women (@PCB)
aajtak.in
  • कराची,
  • 05 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST
  • पाकिस्तान दौरे पर है वेस्टइंडीज की महिला टीम
  • आठ नवंबर से होनी है वनडे सीरीज की शुरुआत

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच आगामी वनडे सीरीज पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. कराची में होने जा रही तीन मैचों की सीरीज से पहले पाकिस्तान टीम की छह सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. ये सभी छह खिलाड़ी फिलहाल आइसोलेशन में हैं. 

हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन खिलाड़ियों के नाम नहीं बताए हैं, जिन्होंने सकारात्मक परीक्षण किया है. लेकिन बोर्ड के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि टीम के पास 6 नवंबर तक 15 सदस्यीय पूर्ण टीम होगी और पहले गेम के लिए उनकी प्लेइंग इलेवन तैयार हो जाएगी.

Advertisement

28 अक्टूबर को तीन खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. ये तीनों खिलाड़ी 10 दिनों के अलगाव में रहने के बाद 6 नवंबर को टीम के साथ फिर से जुड़ने की उम्मीद है. इसके बाद 29 अक्टूबर से दो नवंबर के बीच तीन और खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. 

पाकिस्तान टीम इस सीरीज के लिए कराची में स्थित पीसीबी के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में प्रशिक्षण ले रही थी. इसी दौरान पहले तीन मामले सामने आने के बाद तीनों खिलाड़ियों को दस दिनों के लिए आइसोलेशन में भेज दिया गया. एहतियातन बाकी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों को भी छह दिनों के क्वारंटीन कर दिया गया. 

फिर क्वारंटीन में रहने वाले स्क्वॉड के तीन और क्रिकेटरों ने कोविड का परीक्षण किया, लेकिन अलग-अलग दिनों में. इन तीन खिलाड़ियों की अलगाव अवधि 7, 8 और 9 नवंबर को समाप्त होगी. 

Advertisement

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के साथ ही जिम्बाब्वे में खेले जाने वाले महिला एकदिवसीय विश्व कप क्वालिफायर के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. इसके लिए जावेरिया खान को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमें इस सीरीज के तुरंत बाद जिम्बाब्वे के लिए रवाना होंगी.  यह क्वालिफायर टूर्नामेंट 21 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित होगा.

स्टेफनी टेलर की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम एक नवंबर को कराची पहुंच गई थी. तीन दिनों तक अनिवार्य आइसोलेशन में रहने के बाद वेस्टइंडीज की टीम गुरुवार को अभ्यास के लिए भी मैदान पर उतरी. 

वेस्टइंडीज की महिला टीम के इस दौरे पर क्रिकेट जगत की नजरें टिकी हुई हैं. क्योंकि पिछले दिनों सुरक्षा का हवाला देते हुए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था. न्यूजीलैंड की टीम तो पाकिस्तान पहुंच भी गई थी और उसने मैच की शुरुआत से चंद मिनट पहले दौरा स्थगित करने का ऐलान कर दिया था. वनडे सीरीज के मुकाबले 8 नवंबर, 11 नवंबर और 14 नवंबर को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. 

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement