Advertisement

उपुल थरंगा को हटाकर परेरा को बनाया गया श्रीलंका का नया कप्तान

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने उपुल तरंगा से वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी छीन कर स्टार ऑलराउंडर तिसारा परेरा को सौंप दी है.

तिसारा परेरा तिसारा परेरा
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में खराब दौर से गुजर रही श्रीलंकाई टीम को अब नया कप्तान मिल गया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने उपुल तरंगा से वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी छीन कर स्टार ऑलराउंडर तिसारा परेरा को सौंप दी है.

उपुल तरंगा की कप्तानी में श्रीलंका का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. श्रीलंकाई टीम का इस साल अगस्त में खेली गई वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने 0-5 से व्हाइट वॉश किया था. वहीं, अक्टूबर में खेली गई वनडे सीरीज में उन्हें पाकिस्तान से भी 0-5 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

Advertisement

परेरा को कप्तान बनाने से पहले चयनकर्ताओं ने काफी सारे नामों पर विचार किया और कई नामों को लेकर चर्चा हुई लेकिन अंत में परेरा को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया.

एंजेलो मैथ्यूज को भी वनडे टीम की कप्तानी सौंपने पर चर्चा हुई लेकिन वो इन दिनों चोट से परेशान हैं, इसीलिए भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने गेंदबाजी भी नहीं की. उन पर हमेशा चोट की वजह से टीम से बाहर होने का खतरा बना रहता है. इसलिए उनको कप्तानी नहीं दी गई.

उपुल थरंगा की जगह नए कप्तान बने तिसारा परेरा ने इससे पहले यूएई और पाकिस्तान दौरे पर टी-20 सीरीज में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी की थी और वह टीम इंडिया की मुश्किल चुनौती के लिए तैयार हैं. हालांकि यह दौरा उनके लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा.

Advertisement

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा. वहीं 13 दिसंबर को चंडीगढ़ में दूसरा वनडे और 17 दिसंबर को वाइजैग में तीसरा वनडे खेला जाएगा. वनडे के बाद 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement