Advertisement

स्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलिया को चेताया- कोहली के खिलाफ छींटाकशी भारी पड़ेगी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि छींटाकशी से विराट कोहली को कोई परेशानी नहीं होगी. महान खिलाड़ियों पर इससे असर नहीं पड़ता.

Virat Kohli and Tim Paine (File) Virat Kohli and Tim Paine (File)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 06 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST
  • 17 दिसंबर को एडिलेड में डे-नाइट मैच से शुरू होगी सीरीज
  • स्टीव वॉ बोले- छींटाकशी से कोहली को कोई परेशानी नहीं होगी
  • इससे भारतीय कप्तान को और रन बनाने की अतिरिक्त प्रेरणा मिलेगी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने अपनी टीम को भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज के दौरान 'वाकयुद्ध' में नहीं पड़ने की सलाह दी है. उनका कहना है कि इससे कोहली और उनकी टीम को अच्छे प्रदर्शन की ‘अतिरिक्त प्रेरणा’ मिल जाएगी.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 17 दिसंबर को एडिलेड ओवल पर डे-नाइट मैच से शुरू होगी. इसके बाद मेलबर्न (26 दिसंबर से), सिडनी (7 जनवरी से) और ब्रिस्बेन (15 जनवरी से) में मैच खेले जाएंगे. दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज के जरिए होगी.

Advertisement

वॉ ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर डाले गए वीडियो में कहा, ‘छींटाकशी से विराट कोहली को कोई परेशानी नहीं होगी. महान खिलाड़ियों पर इससे असर नहीं पड़ता. इसलिए इससे दूर ही रहें.’

उन्होंने कहा, ‘इससे उन्हें और रन बनाने की अतिरिक्त प्रेरणा मिलेगी. इसलिए उस पर शब्दों के बाण नहीं छोड़ना ही बेहतर है.’ ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान टिम पेन और उनकी टीम ने भारतीय टीम के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यही गलती की थी और भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती.

देखें: आजतक LIVE TV 

वॉ ने कहा, ‘कोहली विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और वह सीरीज का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहना चाहते हैं. पिछली बार भारत में स्टीव स्मिथ और वह आमने-सामने थे, जिसमें स्मिथ तीन शतक लगाकर आगे रहे. यह भी उनके जेहन में होगा और वह ज्यादा रन बनाना चाहेंगे.’ उन्होंने कहा कि बतौर खिलाड़ी कोहली अब कहीं अधिक नियंत्रित हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘वह पहले से अधिक परिपक्व हैं और नियंत्रित भी. वह चाहते हैं कि भारत विदेश में जीतकर नंबर वन की अपनी रैंकिंग के साथ न्याय करे.’ 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement